Bhopal News: सुभाष नगर आरओबी पर भीषण सड़क हादसा

Share

Bhopal News: सोशल मीडिया में वायरल हुआ दुर्घटना का लाइव वीडियो, पुलिस ने कार्रवाई से किया इंकार

Bhopal News
यही है वो कार जो सुभाष नगर आरओबी के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी। चित्र वायरल वीडियो से लिया गया।

भोपाल। सुभाष नगर आरओबी (Subhash Nagar ROB) के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर (MP Nagar) तरफ उतरते वक्त हुआ था। कार में एक युवक—युवती सवार है। जिन्हें नाजुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर अभी तक किसी तरह की कार्रवाई और जख्मी दोनों युवक—युवती के बारे में पुलिस को खबर नहीं हैं।

कार के अगले दो पहिए निकलकर बाहर आ गए

जानकारी के अनुसार सुभाष नगर आरओबी (Subhash Nagar ROB) में तेज रफ्तार कार (Car) के चलाने और फिर डिवाइडर से टकराने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है। कार में एक युवती थी ड्राइविंग सीट पर युवक था। घटना को लेकर ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस का कहना था कि वह एमपी नगर (MP Nagar)  क्षेत्र में टकराई है। वहीं एमपी नगर थाना पुलिस ने किसी तरह की दुर्घटना होने से इंकार कर दिया। दुर्घटना के बाद डिवाइडर से टकराने के बाद कार के अगले दो पहिए निकलकर बाहर आ गए थे। यह भीषण दुर्घटना 01—02 जुलाई की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे हुई थी। हादसे में जख्मी युवक—युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना का लाइव वीडियो है। यह काफी विचलित करने वाला हादसा है। सुभाष नगर आरओबी ब्रिज पर 02 जुलाई की सुबह फिर सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार मारुति वैन (Maruti Van) डिवाइडर में घुस गई थी। घटना के वक्त बच्चे उसमें सवार थे। जिन्हें लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया है। इस दुर्घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रितिक थापा ने किया हमला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!