MP Lokayukt Trap Case: इतना मिला सोना कि बुलाना पड़ी वजन नापने की मशीन

Share

संयुक्त संचालक के भोपाल—ग्वालियर के ठिकानों पर सर्चिंग का काम जारी, अदालत में पेश करके रिमांड लेगी लोकायुक्त पुलिस, बरामद रकम 40 लाख रुपए के पार पहुंची

MP Lokayukt Trap Case
गिरफ्तार राजेन्द्र कुमार झारिया

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) के रीवा (Rewa News) में योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग रीवा (Rewa Corrupt Officer) के संयुक्त संचालक (Joint Director) राजेन्द्र कुमार झारिया (Rajendra Kumar Jhariya) के ठिकानों पर मंगलवार को भी सर्चिंग जारी रही। भोपाल (Bhopal News) में झारिया के घर पर इतना सोना मिला कि उसके वजन के लिए लोकायुक्त पुलिस को मशीन बुलानी पड़ी। इसके अलावा ग्वालियर (Gwalior News) के ठिकानों पर भी सर्चिंग जारी है। झारिया को अदालत में पेश करके लोकायुक्त पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। झारिया को रीवा लोकायुक्त पुलिस (Rewa Lokayukt Police Trap Case) की टीम ने डेढ़ लाख रुपए की घूस (MP Lokayukt Police Trap Case) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। इधर, संभागायुक्त ने झारिया के संबंध में लोकायुक्त पुलिस से रिपोर्ट मांग ली है।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार को विधायक निधि से बस स्टेंड और पानी की टंकी का निर्माण कराना था। यह काम करीब 71 लाख रुपए का था। इस काम के बदले में राजेन्द्र कुमार झारिया ने तीन फीसदी कमीशन मांगा था। यह घूस नहीं देने पर प्रशासकीय स्वीकृति में आपत्ति करने की धमकी दी थी। जिसके बाद ठेकेदार ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में जाकर शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद रीवा लोकायुकत पुलिस की टीम ने रीवा में स्थित कार्यालय में ठेकेदार से रिश्वत में पहली किस्त डेढ़ लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया था। इसके बाद टीम ने झारिया के शाहीन अपार्टमेंट में स्थित मकान पर सर्चिंग की। यहां से दस्तावेज के अलावा पांच लाख रुपए नकद मिले थे। जांच कर रही लोकायुक्त रीवा पुलिस टीम को पता चला कि झारिया का भोपाल के कोलार इलाके में स्थित मकान में भी दबिश दी गई। यहां से पुलिस को करीब 35 लाख रुपए नकद और कई निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए। इसके अलावा ग्वालियर के मकान में भी संपत्ति के दस्तावेज होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: वृद्धा को झांसा देकर सोने की चेन ले भागे बदमाश

मंगलवार को रीवा की कार्रवाई समाप्त हो गई थी। रीवा लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा (SP Rajendra Kumar Verma) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि झारिया के लॉकर अभी खोलना बाकी है। वह खोलने के बाद समस्त राशि का पता चल सकेगा। झारिया के खिलाफ आय से ​अधिक संपत्ति के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। इसके अलावा उनके पुराने अनुमोदन से संबंधित जांच और फाइल पड़ताल के लिए जब्त की जाएगी।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!