Bhopal News: टर्न कर रहे ऑटो से बाहर आकर गिरा वृद्ध जख्मी

Share

Bhopal News: इलाज के दौरान हुई अस्पताल में मौत, अब चालक के खिलाफ दर्ज किया गया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। ऑटो में बैठे एक वृद्ध की उससे गिरकर इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई थी। जिसकी जांच में पुलिस को पता चला है कि चालक ने ऑटो को लापरवाही से मोड़ा था। जिस कारण उसमें सवार वृद्ध सड़क पर गिरकर जख्मी हुआ था। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद उसके चालक के खिलाफ धारा 304—ए लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुए हादसे में मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

ऐसे हुई थी इलाज के दौरान मौत

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार घटना सरखण्डी जोड़ के नजदीक हुई थी। इस संबंध में पुलिस ने बयान राजू गिरी (Raju Giri) पिता मांगीलाल गोस्वामी के दर्ज किए। वह नजीराबाद थाना क्षेत्र के मीठी छापरी गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि हादसे में उसके पिता मांगीलाल गोस्वामी (Mangilal Goswami) पिता स्वर्गीय सुंदर लाल गोस्वामी उम्र 70 साल की मौत हुई थी। उनकी मौत 7 जून की शाम करीब साढे चार बजे हुई थी। मांगीलाल गोस्वामी घटना के वक्त आटो (Auto) MP—04-एलडी—5666 पर सवार थे। वे खितवांस की तरफ जा रहे थे। सरखण्डी जोड पर ऑटो के चालक ने टर्न लिया। उस वक्त उसकी रफ्तार भी अधिक थी। इस कारण मांगीलाल गोस्वामी ऑटो से बाहर जा गिरे थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां 8 जून की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। बैरसिया पुलिस मर्ग /23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद अब 567/23 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीनियरों ने जूनियर की लगाई पिटाई 
Don`t copy text!