Bhopal News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाला टैंकर टेंट हाउस की दुकान में घुसा, लाखों रुपए का हुआ नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
सांकेतिक चित्र
भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो स्थानों पर भीषण दुर्घटनाएं हुई है। यह हादसे भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी और अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में हुए हैं। पिपलानी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाला पानी का टैंकर टेंट हाउस की दुकान में घुस गया। वहीं अयोध्या नगर में तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इनके साथ हुई घटनाएं
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार खजूरी खुर्द गांव में रहने वाले शिवप्रसाद कुशवाहा (Shiv Prasad Kushwah) पिता स्वर्गीय भोलाराम कुशवाहा उम्र 52 साल टेंट हाउस के संचालक हैं। उनकी न्यू कुशवाहा टेंट हाउस (New Kushwah Tent House) की दुकान आनंद नगर (Anand Nagar) में हैं। वे 23 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे दुकान पर बैठे हुए थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर (Tractor) वाला टैंकर एमपी—37—ए—9789 आया और वह दुकान में घुस गया। जिस कारण दुकान की दीवार गिर गई। हालांकि किसी के हताहत होने का समाचार नहीं हैं। हालांकि दुकान में ट्रैक्टर के घुसने से भारी नुकसान शिवप्रसाद कुशवाहा का हुआ है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 90/25 दर्ज करके ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। इसी तरह अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक (Truck) डीएल—1एलएक्स—0296 के चालक ने मोपेड सवार वृद्ध सतीश चुलेट (Satish Chulet) को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में रिपोर्ट उनके दामाद सचिन शुक्ला (Sachin Shukla) पिता नरेंद्र शुक्ला उम्र 42 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वे कोलार रोड स्थित मंदाकिनी कॉलोनी (Mandakini Colony) में रहते हैं। सचिन शुक्ला एसबीआई (SBI) में जॉब करते हैं। उनके ससुर मीनाल रेसीडेंसी (Minal Residency) में रहते हैं। घटना के वक्त ससुर हास्य क्लब से लौट रहे थे। जख्मी को जिंदाल अस्पताल (Jindal Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण 188/25 दर्ज कर लिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।