Bhopal News: घर की कलह से तंग आकर पांचवीं मंजिल से युवक कूदा

Share

Bhopal News: बीडीए कार्यालय में जॉब करते हैं पिता, डॉक्टरों ने बचाने का किया प्रयास, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। घर की कलह से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले वह झगड़ रहे माता—पिता को समझाने भी पहुंचा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। जब वह नहीं माने तो उन्हें कमरे में बंद करके खुदकुशी करने पांचवीं मंजिल पर पहुंच गया। उसे नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था। कुछ घंटों तक डॉक्टरों ने बचाने का भी प्रयास किया।

माता—पिता को कमरे में बाहर से बंद कर दिया

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना नबी बाग स्थित बीडीए कॉलोनी (BDA Colony) में हुई। यहां विशाल तोमर(Vishal Tomar)  पुत्र लक्ष्मण सिंह तोमर उम्र 18 साल रहता था। उसने कक्षा दसवीं तक पढ़ाई की थी। पिता लक्ष्मण सिंह तोमर (Laxman Singh Tomar) भोपाल विकास प्राधिकरण कार्यालय (BDA Office) में जॉब करते हैं। विशाल तोमर 25 मई की रात घर पहुंचा तो उसके माता—पिता झगड़ रहे थे। उसने समझाया तो उसको ही डांट दिया। इसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर आया और माता—पिता को कमरे में बाहर से बंद करके चला गया। वह मल्टी की छत पर पहुंचा। जिसे देखकर लोगों ने उसे समझाया। माता—पिता भी उसको समझाने के लिए गिडगिड़ाते रहे। लेकिन, वह नहीं माना और कूद गया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे कुछ घंटों बाद मृत घोषित कर दिया गया। विशाल तोमर परिवार में सबसे छोटा था। उससे बड़ा एक भाई और बहन है। बहन की शादी हो चुकी है। जबकि भाई कटनी में नौकरी करता है। निशातपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 33/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला जेलबंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!