Bhopal News: पुलिस मुखबिरी के शक में पत्थर से वार करके जख्मी किया

Share

Bhopal News: झांसा देकर घर से बुलाया फिर तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
स्टेशन बजरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। पुलिस मुखबिरी के शक में एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया गया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की स्टेशन बजरिया थाना पुलिस कर रही है। हमलावरों की संख्या तीन है। जिनकी गिरफ्तारी अभी होना बाकी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ दिन पहले भी पकड़ा था। आरोपियों को शक था कि यह जख्मी ने कराया है।

बड़ा पत्थर उठाकर सिर पर मारा

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार हमले में पंकज विश्वकर्मा (Pankaj Vishwakarma) पिता सबूतराम विश्वकर्मा उम्र 28 साल जख्मी है। वह स्टेशन बजरिया स्थित विजय नगर (Vijay Nagar) में रहता है। वह रनिंग ट्रेन में अवैध वेंडर का काम करता है। पंकज विश्वकर्मा पर आरोपियों को शक था कि वह उनकी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को बताता है। इसी शंका में उसे घर से दृवारिका नगर (Dwarika Nagar) में बुलाया गया। वहां पहुंचा तो सलमान, बादल और इकबाल यह बोलते हुए पीटने लगे कि वह पुलिस को बोलकर उन्हें गिरफ्तार कराता है। इस दौरान सलमान ने धक्का देकर उसे पटका और नजदीक पड़ा पत्थर उठाकर सिर पर मार दिया। जिस कारण वह बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। यह घटना 11 मई को हुई थी। जिसकी एफआईआर दर्ज कराने पंकज विश्वकर्मा 15 मई को पुलिस थाने में पहुंचा। उसने बताया कि वह आरआर अस्पताल (RR Hospital) में अपना इलाज करा रहा था। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने प्रकरण 104/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शाजापुर से गिरफ्तार ईनामी बदमाश

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!