Bhopal Cheating News: सरकारी दस्तावेज बनाने रिश्वत देकर पैंसा ऐंठने वाला जालसाज गिरफ्तार

Share

Bhopal Cheating News: राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर दर्जनों लोगों को लगाई शातिर ठग ने चपत

Bhopal Cheating News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। प्रशासन में कोई भी काम पैसा देकर नहीं होता। यह बोलकर एक शातिर जालसाज ने कई लोगों को चपत (Bhopal Cheating News) लगा दी। घटना भोपाल सिटी के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। यह मामला पुलिस के पास तब पहुंचा जब जालसाज को महिलाएं बीच सड़क पर मिलकर पीट रही थी। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

अफसरों को रिश्वत देने के नाम पर ली रकम

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 20 जनवरी की दोपहर लगभग 12 बजे 51/22 धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है। जिसकी शिकायत थाने में मंगला लोखंडे पत्नी अनिल लोखंडे उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वह जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर में रहती है। इस मामले में आरोपी समीर सहगल (Samir Sehgal) है। आरोपी ने पीड़िता के अलावा बसंत सोनी (Basant Soni) से पैसे लिए थे। यह रकम किसी से तीन तो किसी से पांच हजार रुपए लिए थे। रकम उसने जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मजदूरी कार्ड और विधवा पेंशन समेत अन्य दस्तावेज बनाने के लिए लोगों से लिए थे। मंगला लोखंडे (Mangala Lokhande) ने बताया कि वह पहले बारह दफ्तर में दस्तावेज बनाने गई थी। लेकिन, उसका आवेदन अधूरा बताकर रिजेक्ट कर दिया था। तभी उसकी मुलाकात आरोपी समीर सहगल से हुई थी। उसने दो किस्त में यह बोलकर रकम उससे ली कि पैसा अधिकारियों को देने पर उसका काम हो जाएगा। लेकिन, उसको वह झांसा देकर रकम मांगता रहा। ऐसे ही कई अन्य लोगों के साथ उसने ऐसा किया था। यह पता चलने पर उसको लोगों ने पकड़ लिया। पहले तो उसकी जमकर धुनाई लगाई फिर उसको पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें:   सौतन की फ़ोटो लगाई तो नौकरी पर बन आई

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cheating News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!