Bhopal Gang Rape: आटो डीलर फरहान के मोबाइल से बरामद हुए दर्जनों वीडियो के आधार पर पीड़ित नाबालिग को काउंसलिंग के जरिए मनाने में कामयाब हुई पुलिस, पांच आरोपियों ने की थी उसके साथ ज्यादती, पुलिस कमिश्नर को मानव अधिकार आयोग ने थमाया नोटिस

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में दर्जनों नाबालिग और टीआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ गैंगरेप, रेप, ब्लैकमेलिंग और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक अधिनियम में भोपाल (Bhopal Gang Rape) शहर में एक ओर चौका देने वाला खुलासा हुआ है। पब्लिक वाणी ने ही इस समाचार को उजागर करके सच्चाई बताई थी। इसी सनसनीखेज कांड में शनिवार को दूसरा चौंका देने वाला तथ्य पुलिस के सामने आ गया है। गिरफ्तार आरोपी फरहान के मोबाइल से ज्यादती करते हुए बरामद दर्जनों वीडियो रिकवर कर लिए गए हैं। इनमें दिखाई दे रही एक नाबालिग ने भी उसके खिलाफ पुलिस को बयान दे दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आटो डीलिंग का काम करने वाले फरहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह चौथा प्रकरण पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया है। इससे पहले जहांगीराबाद, अशोका गार्डन पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए थे। इस मामले में तीन एसीपी की एक एसआईटी बनाई गई है। ताजा घटनाक्रम को लेकर एक बार फिर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने चुप्पी साध ली है। वे संपर्क करने पर बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए। वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को इस कांड में दो सप्ताह के भीतर में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
हैवानियत से भरे वीडियो किसी पोर्न फिल्म जैसे शूट किए गए
मुख्य आरोपी फरहान (Farhan) पुलिस की कस्टडी में है। वह ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित छोटा चंबल कॉलोनी (Chhota Chambal Colony) में रहता है। उसने टीआईटी कॉलेज (TIT College) में पढ़ाई की है। कॉलेज में रहते ही 2017 से उसने अपने मंसूबों को अंजाम देना शुरु कर दिया था। कॉलेज से पास आउट होने के बाद ऐशबाग में वह सेकंड हैंड वाहनों की डील का काम करने लगा। पुलिस ने फरहान के मोबाइल (Mobile) को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। उसके मोबाइल से डिलीट दर्जनों वीडियो (Video) सायबर एक्सपर्ट ने रिकवर कर लिए है। पुलिस अब उन युवतियों का पता लगा रही है जो उसमें दिखाई दे रही है। यदि यह युवतियां सामने आती है तो आरोपियों की संख्या बढ़ने और प्रकरणों का पहाड़ खड़ा होने से कोई इंकार नहीं कर सकता है। बरामद वीडियो में फरहान नाबालिग से मारपीट करते हुए उसके साथ ज्यादती करते हुए दिखाई दे रहा है। एक वीडियो में फरहान के साथ तीन युवतियां भी है। तीनों अश्लील अवस्था में बनाए गए यह वीडियो है। आरोपी फरहान ने यह सिलसिला टीआईटी कॉलेज में पढ़ते वक्त ही अंजाम देना शुरु कर दिया था। उसने पहले जूनियरों को टारगेट में लिया था। इसके बाद उनकी सहेलियों के साथ दुराचार करने लगा था।
पन्ना में जिम चलाता है एक आरोपी

अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी के मोबाइल से मिले वीडियो में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले फुटेज सामने आए हैं। चौथी एफआईआर की पीड़िता जब नाबालिग थी तब उसके साथ अलग—अलग तारीखों में पांच लोगों ने ज्यादती की है। इन सभी आरोपियों के नाम का खुलासा हो गया है। पुलिस की तरफ से संगठित अपराध की धारा बढ़ा दी गई है। वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (National Human Rights Commission) अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (Priyank Kanungo) की तरफ से आयोग के असिस्टेेंट रजिस्टार राजवीर सिंह (Rajveer Singh) की ओर से पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के साथ प्यार में फंसाकर संगठित रुप से अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पीडि़तों की सुरक्षा भी तय करें। आयोग ने इस मामले को मानवाधिकार के मामले को बेहद गंभीर मामला बताया है। पत्र में कहा गया है कि पत्र मिलने के दो सप्ताह के अंदर पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध कराएं। जिसमें अपराध से लेकर की गई कार्रवाई तक शामिल है। इस मामले में अब तक फरहान, साहिल (Sahil) और फरहान के मामा का लड़का साद (Saad) गिरफ्तार किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि भोपाल पुलिस ने 11 अप्रैल को प्रकरण दर्ज किया था। उसके बाद गुपचुप तरीके से इस मामले की जांच की जा रही थी।
फरहान की संपत्ति को खंगालने का काम शुरु
फरहान के मोबाइल से बरामद वीडियो उसके हैवानियत को बयां कर रहे है। दूसरे वीडियो में वह इंदौर (Indore) में रहने वाली एक पीड़ि़ता के साथ दुष्कर्म करते वक्त उसके शरीर के कई हिस्सों में सिगरेट दाग रहा है। ऐसा करते वक्त वह बकायदा वीडियो (Bhopal Gang Rape) भी बना रहा है। गिरफ्तार दूसरे आरोपी पन्ना निवासी साहिल ने टीआईटी कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके बाद अशोका गार्डन (Ashoka Garden) में डांस क्लास (Dance Class) उसने शुरू किया। यहां लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाकर हुक्का लाउंज और पब में ले जाकर उन्हें नशा करने का आदी बनाता था। विश्वास हासिल होने के बाद पार्टी के नाम पर अशोका गार्डन स्थित अपने कमरे में ज्यादती करता था। उसने कमरे में बैतूल (Betul) की एक युवती से पहली बार कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कृत्य किया था। ऐसा करते वक्त गुपचुप वीडियो बनाया। इसे वायरल करने की धमकी देकर उसने फरहान से भी बैतूल की युवती के साथ दुष्कृत्य कराया।
प्यारे मियां के बाद फरहान
आरोपियों के मोबाइल के भीतर वीडियो कहां—कहां शेयर हुए इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को शक है कि यह वीडियो पोर्न मूवी इंडस्ट्रीज में बेचे गए। जिसकी सच्चाई का पता लगाने आरोपियों के सभी बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। अभी उन खातों की ट्रांजेक्शन पुलिस को नहीं मिली है। मामले में लड़कियों को लाने और ले जाने वाले युवक ऐशबाग निवासी शाजी उर्फ शम्सउद्दीन (Shazi@Shamsuddin) का नाम भी सामने आया है। उसे युवतियों को यहां—वहां ले जाने पर सात सौ रुपए मिलते थे। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वह मैकेनिक का काम करता है। उसका परिचय फरहान से वाहनों में काम कराने के दौरान हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कई युवतियों के संपर्क में अधिकारी हैं। उन्हें भरोसे में लेकर आरोपियों को बेनकाब करने और सजा दिलाने के लिए अफसर परिजनों को यकीन दिला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भोपाल में इतने बड़े स्तर पर ज्यादती करने वाला यह दूसरा चर्चित मामला है। इससे पहले रातीबड़ (Ratibarh) थाना क्षेत्र में नाबालिगों के साथ यौन शोषण करने का मामला उजागर हुआ था। जिसमें आरोपी प्यारे मियां (Pyare Miya) आज भी सलाखों के पीछे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।