होशंगाबाद : नर्मदा स्नान करने गए एक ही परिवार के चार बच्चे डूबे

Share

Hoshangabad : गोताखोरों ने बच्चों के शव नदी से निकाले

Hoshangabad
बच्ची को बचाया गया

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा दहशरा (Ganga Dashara) के अवसर पर नर्मदा स्नान (Narmada River) करने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना (Hoshangabad) जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर ग्राम घानाबड़ (Dhanawad) के पास हुई। नर्मदा नदी में नहाने गए एक बच्ची सहित चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक युवती को बचा लिया गया। देहात थाना प्रभारी आशीष पंवार ने बताया कि होशंगाबाद जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रायपुर के चंद्रौल परिवार के छह बच्चे गंगा दशहरा के दिन नर्मदा स्नान के लिए गए थे और नहाते वक्त वहां गहरे पानी में जाने के कारण इनमें से पांच बच्चे डूबने लगे।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और होमगार्ड का बल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्हें नदी से बाहर निकाला गया। पंवार ने बताया कि इनमें से एक युवती वैशाली चंद्रौल (23) को बचा लिया गया। उसे उपचार हेतु होशंगाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः पोर्न वीडियो देखकर बच्चों ने सेक्स को खेल समझ लिया

उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक चार अन्य बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पंवार ने बताया कि मृतकों की पहचान सिद्धि चंद्रौल (10), निर्मेष चंद्रौल (20), आयुष चंद्रौल (19) और आदि चंद्रौल (12) के रूप में की गई है। ये आपस में चचेरे भाई—बहन थे और पास के ही रायपुर ग्राम के निवासी थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पारिवारिक कलह में भूल गया पत्नी

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पंवार ने बताया कि इस संबंध में देहात पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!