Bhopal News: प्रकरण दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

भोपाल। प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी दिखाकर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोप आटो डीलिंग कारोबार में उसके पूर्व पार्टनर पर लगे हैं। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अशोका गार्डन थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ब्लैकमेल करके कई बार उससे पहले ही पैसा ऐंठ चुका था।
परिवार को जान से मारने की दी धमकी
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद मतीन (Mohammed Matin) पिता मोहम्मद सईद उम्र 41 साल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। वह अशोका गार्डन स्थित मयूर विहार कॉलोनी (Mayur Vihar Colony) में रहता है। मोहम्मद मतीन अभी प्रॉपर्टी डीलिंग (Property Dealing) का कारोबार करता है। इससे पहले वह मोहम्मद फैज खान (Mohammed Faiz Khan) के साथ पार्टनरशिप में आटो डीलिंग का काम करता था। उससे अलग होने के बाद मोहम्मद मतीन की कमाई होने लगी। यह देखकर वह उससे जनवरी, 2024 से लेकर अब तक कई बार पैसा ले चुका। शुरुआत पांच हजार रुपए से शुरु हुई थी। उसके बाद कभी 25 हजार तो कभी जबरिया डेढ़ लाख रुपए भी वह ले चुका है। घटना वाले दिन आरोपी मोहम्मद फैज खान उसके सेज अस्पताल (Sage Hospital) के पास स्थित दफ्तर में आया। वहां पीड़ित के साथ मोहम्मद शकील (Mohammed Shakeel) और मोहम्मद मुर्तजा (Mohammed Murtaza) भी थे। आरोपी ने पीड़ित को धमकाया कि वह जल्द ही 25 लाख रुपए का इंतजाम करे। यदि वह रकम नहीं देगा तो उसके परिवार को जान से मार देगा। इस संबंध में उसने पुलिस से मदद मांगी। मोहम्मद फैज खान के खिलाफ अशोका गार्डन थाना पुलिस ने रंगदारी दिखाकर पैसा ऐंठने का प्रकरण 321/25 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एसआई विजय भामरे (SI Vijay Bhamre) कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से तीन स्थायी वारंट भी जारी थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।