Bhopal News: पूर्व डीजीपी थाने पहुंचे, सोशल मीडिया में आवेदन वायरल

Share

Bhopal News: आवेदन में घर के आस—पास गश्त बढ़ाने की उठाई मांग , मैन पावर सप्लाई एजेंसी के खिलाफ जताई नाराजगी

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। पूर्व डीजीपी के साथ उनके केयर टेकर ने मारपीट कर दी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। हबीबगंज थाना इलाके में स्थित पॉश अरेरा कॉलोनी में रहने वाले सौ साल की उम्र के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी के साथ उनके केयर टेकर ने मारपीट कर दी। आरोप है कि उसने पैसों के लिए उनका गला दबोचकर धमकाया। केयरटेकर को निजी एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था। वह धमकाकर पैसे ऐंठना चाहता था। एचएम जोशी के साथ हुई इस घटना का आवेदन तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

एजेंसी को भी की ​थी शिकायत

पूर्व डीजीपी ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए लिखा वे डीजी के पद से रिटायर हैं और अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में रहते है। चलने-फिरने में असमर्थ होने से अपनी देखभाल के लिये शक्ति खरे (Shakti Khare) की मदद से केअर टेकर रखा। खरे की विट्ठल मार्केट (Bittan Market) मेट्रो प्लाजा में मैन पावर सप्लाई एजेंसी रचना (Rachna Manpower Supply Agency ) है। रफीक 8 अप्रेल को लगभग 4:30 बजे वह ड्राइंग रूम में पहुंचा। तब पूर्व डीजी कुर्सी पर बैठकर न्यूजपेपर पढ़ रहे थे। उसी समय रफीक कुछ देर के लिये बाहर जाने की अनुमति मांगने गया। उसे जाने दिया। वापस लौटा तो आकर उनका गला दबा दिया। वह पैसा मांगने लगा। डरकर वे बंगले के दुसरे सर्वेंट क्वाटर में रहने वाली गीता को पुकारा। वह आई तो रफीक (Rafeeq) ने उन्हें छोड़ दिया और पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा। बाद में सर्वेट क्वाटर में ही रहने वाला गीता का पति महेंद्र जो रात में उनकी देखभाल करता है, शाम करीब 5 बजे उनके पास आया। उनके पास 1 हजार और पॉच-पॉच सौ के दो नोट रखे थे। उसकी जानकारी रफीक को भी थी। जब उन्होनें महेंद्र से वह नोट चेक करवाए तो उसमें 500 रुपये कम थे। यह सुनकार रफीक ने कहा कि वह पैसै उसने खर्च कर दिये और 9 अप्रेल को वापस कर देगा। जानकारी लगने पर महेन्द्र ने तत्काल ही उसको घर से निकाल दिया। घटना की जानकरी उनके निजी ड्राईवर ने एजेंसी को दी। लेकिन जब एजेंसी ने संतोषनजक उत्तर नहीं दिया गया और न ही दोषी केयर टेकर के खिलाफ कोई उचित कारवाई की गई। केयर टेकर के जाने के बाद संदेह होने पर जब घर में रखा अन्य सामान चैक किया गया तो ड्राइंग रूम में रखी पीतल की गणेश जी और हाथी दो कीमती प्रतिमॉए गायब मिली। उन्हें शक है, ये प्रतिमॉए भी केयर टेकर रफीक ही लेकर गया होगा, क्यूंकि उसको शराब पीने की आदत है, जिसकी एजेंसी को भी जानकारी है। पूर्व डीजीपी ने अपनी शिकायत में कहा है वह यहॉ अकेले रहते है, और यह गभीर मामला है, और उनकी जान को खतरा है। उन्होनें उचित कायवाही किये जाने के साथ ही समय-समय पर अपने घर पर गश्त का प्रावधान करने की मांग की है। हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस ने प्रकरण 199/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: टीआई को बताकर घर से भागी महिला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!