Bhopal News: मालवीय नगर की चार दुकानें चपेट में आई, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

भोपाल। न्यू मार्केट के नजदीक मालवीय नगर में सोमवार शाम कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। एक दुकान से शुरु हुई चिंगारी ने कई दुकानों को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में चार दुकाने आई थी। जिसमें रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। भोपाल (Bhopal News) शहर की टीटी नगर थाना पुलिस आगजनी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जिसके लिए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से रिपोर्ट मांगी जा रही है।
दुकानों के आसपास के इलाके में फैली दहशत
जानकारी के अनुसार फायर बिग्रेड (Fire Brigade) को आग बुझाने में करीब एक घंटा लग गया। इस दौरान नगर निगम (Nagar Nigam) के अलावा पुलिस की फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई थी। पत्रकार भवन से काफी हाउस के बीच स्थित पकंज जैन (Pankaj Jain) की मालावार दुकान में सबसे पहले आग लगी थी। इसके बाद आग ने आसपास की चार और दुकानों को अपनी चपेट में लिया। सोमवार का दिन होने से दुकानें बंद थीं। दरअसल, यहां बाजार इस दिन बंद रहता है। शाम के समय सड़क पर आवाजाही कम थी। मालावार (Malabar Shop) नामक दुकान से लोगों ने पहले धुंआ उठते देखा था। उस दुकान से निकल रही लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की पांच वाहन मौके पर पहुंचे थे। दुकानें बंद होने की वजह से फायर बिग्रेड कर्मचारियों को उनके शटर तोड़कर अंदर पानी डालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। पंकज जैन की मालावार नामक दुकान के अलावा संजय की कपड़े की दुकान, बुनकर अड्डा और फैशन फैब (Fashion Fab) नामक दुकानें पूरी तरह जल गई हैं। पहली मंजिल की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि पहली मंजिल की दुकानें खाली थीं, जिससे उनमें अधिकांश नुकसान नहीं हुआ है। आग को देखकर दुकानों के आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी और बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिरने लगे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।