Bhopal News: बिजली का पोल दो वाहनों में गिरा

Share

Bhopal News: किराना व्यापारी ने क्रेन चालक के खिलाफ दर्ज कराया लापररवाही से काम करने का मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। बिजली का पोल ले जा रहे क्रेन के ड्रायवर की लापरवाही से दो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इन्होंने दर्ज कराया है प्रकरण

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) पुलिस ने अशोक जैन (Ashok Jain) पिता बदामीलाल जैन उम्र 45 साल की शिकायत पर प्रकरण 588/24 दर्ज किया है। वे भोपाल एकेडमी के पास शिव नगर (Shiv Nagar) में रहते हैं। अशोक जैन किराना कारोबारी है। उनकी सुंदर नगर (Sunder Nagar) में दुकान है। वे अपनी एक्टिवा एमपी—04—एसएक्स—5686 लेकर भाई अनिल कुमार जैन (Anil Kumar Jain) के साथ बीआर एक्स—रे एंड पैथोलॉजी लैब (BR X-Ray and Pathology Lab) गए थे। अनिल कुमार जैन अपनी बाइक एमपी—04—एमजी—2501 लेकर गए थे। यह दोनों वाहन लैब के बाहर खड़े कर दिए थे। इसके बाद अनिल कुमार जैन एक्स—रे कराने के लिए भाई अशोक जैन के साथ लैब में चले गए। कुछ देर बाद बाहर आए तो उनके वाहनों के नजदीक एक क्रेन बिजली के पोल लगा रही थी। खंभा खड़ा करते वक्त वह क्रेन से छूटकर एक्टिवा और बाइक में गिर गया। जिस कारण दोनों वाहन बुरी तरह से चकनाचूर हो गए। पुलिस ने क्रेन एमपी—20—डीए—0338 के चालक को आरोपी बनाया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP POLICE TRANSFER : अब परिवहन विभाग में होंगे तबादले, आयुक्त के साथ इन अधिकारियों को बदला जाएगा
Don`t copy text!