Bhopal News: आग से झुलसी वयोवृद्ध महिला की मौत

Share

Bhopal News: नौ दिन पहले घर में पूजा का दीपक जलाते वक्त चपेट में आई थी, शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेजा

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। पूजा करते समय आग से झुलसी वयोवृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। उसका नौ दिनों से भोपाल एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। वृद्धा ने मृत्युपूर्व हादसे को लेकर यह बयान दिए थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

दीपक से साड़ी में लगी थी आग

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार आग लगने की घटना 18 जून को हुई थी। जिसमें शिवकली मिश्रा (Shivkali Mishra)  पति शिव कुमार मिश्रा उम्र 74 साल घर में पूजा कर रही थी। सुभाष कालोनी (Subhash Colony) में रहती थी। दीपक के कारण उसकी साड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते शिवकली मिश्रा बुरी तरह से झुलस गई। उसको गंभीर हालत में एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 26—27 जून की दरमियानी रात एक बजे उनकी मौत हो गई। बेटा देवेंद्र मिश्रा (Devendra Mishra) एमपी नगर में प्रायवेट जॉब करता है। घटना हुई उस वक्त वह जॉब पर गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी मंदिर गई हुई थी। इस मामले की जांच एएसआई संजय मिश्रा (ASI Sanjay Mishra) कर रहे हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग 36/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Honey Trap: बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी मांगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!