Bhopal News: होंडा कंपनी की डायरेक्टर इसलिए पहुंची थाने

Share

Bhopal News: बीगल और पिट बुल नस्ल के श्वान हुए आमने—सामने, सिरदर्द पुलिस के लिए बना, दोनों पालतू जानवरों के मालिक ने एक—दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायतें

Bhopal News
श्यामलाहिल्स हिल्स थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। नगर निगम पिछले कुछ महीनों से आवारा श्वान को लेकर परेशान चल रही है। इधर, भोपाल पुलिस पालतू श्वान के चलते परेशान हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पहली शिकायत दर्ज कराने होंडा कंपनी की डायरेक्टर थाने पहुंची थी। उन्होंने पुलिस को जो कहानी बताई उससे उलट तथ्य कृषि उपकरणों के कारोबारी ने बताए। मामला बीगल और पिट बुल नस्ल के आमने—सामने हुए होने के बाद हुएसंघर्ष के कारण बने हालातों से जुड़ा है। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुना फिर एक—दूसरे की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर लिया।

नौकर लेकर घुमा रहा था पिट बुल

यह घटना 29 अगस्त की सुबह लगभग पौने नौ बजे नादिर कॉलोनी में हुई। यह कॉलोनी काफी पॉश है जिसमें अधिकांश कारोबारी रहते हैं। यहां शालू सिंह (Shalu Singh) पति वीरेंद्र सिंह उम्र 53 साल भीरहती है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास बीगल नस्ल का श्वान है। जिसके साथ वह वॉक कर रही थी। तभी संजय ललवानी (Sanjay Lalwani) का पालतू श्वान पिट बुल नस्ल का श्वान उस पर झूम पड़ा। उसे दूर करने के लिए नौकर को बोला तो पिट बुल आक्रामक होकर लपक गया। शालू सिंह पर हमला करते देख उनका ​बीगल नस्ल का श्वान बचाने आ गया। लेकिन, पिट बुल ने उसकी गर्दन बुरी तरह से दबोच ली। वह मोहल्ले में कई बार इसी तरह आक्रमक होकर हमला करने का प्रयास कर चुका है। जिसको लेकर पूर्व में भी संजय ललवानी को समझाया गया था। शालू सिंह स्मार्ट सिटी (Smart City) में होंडा कंपनी (Honda Company) की डायरेक्टर हैं। पुलिस ने प्रकरण 175/24 दर्ज कर लिया है।

झूठ बोलने का दावा करके दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई एफआईआर

इधर, एफआईआर का पता चलने पर संजय आनंद कुमार ललवानी पिता स्वर्गीय सरदारमल ललवानी उम्र 66 साल भी थाने में पहुंचे। वे भी नादिर कॉलोनी (Nadir Colony) में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका नौकर सोनू कुत्ता लेकर उसे घुमाने ले गया था। तभी शालू सिंह इचपुरानी का श्वान जो खुले में उनके साथ घूम रहा था उसने पीछे से आकर उनके पालतू श्वान पर हमला बोला। उस वक्त वे अपने कान में ईयरफोन लगाकर घूम रही थी। शालू सिंह के श्वान के हमले में जख्मी पिट बुल जख्मी हो गया। उसका जहांगीराबाद स्थित वेटरनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) में इलाज कराया गया। जिसके पर्चे उन्होंने पुलिस को भी दिखाए। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्रकरण 176/24 दर्ज कर लिया। संजय ललवानी ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद शालू सिंह और उनके ससुर ने आकर मेरी पत्नी के साथ अभद्र गाली—गलौज करते हुए धमकाया भी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डॉक्टर से पूछकर इसलिए लिखा गया बलात्कार का महीना
Don`t copy text!