Bhopal News: आठवीं मंजिल से गिरकर एलएनसीटी कॉलेज के छात्र की मौत 

Share

Bhopal News: पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा, पीएम केे लिए भेजा गया शव, मां प्रोफेसर तो पिता इंजीनियर, मौत की खबर से गमगीन

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। आठवीं मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई है। जिस छात्र की मौत हुई उसकी मां प्रोफेसर है जबकि पिता इंजिनियर है। दोनों को जब यह खबर मिली तो वे काफी गमगीन हो गए। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार विश्वजीत तिवारी (Vishwajeet Tiwari) पिता विनीत तिवारी उम्र 19 साल की मौत हो गई है। वह मूलत:विदिशा (Vidisha) जिले में स्थित गंजबासौदा में रहता था। वह एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) का छात्र था। उसके पिता विनीत तिवारी (Vineet Tiwari) इंजीनियर है। मां गंजबासौदा में प्रोफेसर हैं। पुलिस ने बताया कि विश्वजीत तिवारी 03 अक्टूबर की सुबह छह बजे छत पर जा रहा था। लेकिन, छत का दरवाजा बंद होने के कारण वह छज्जे से उसमें जाने का प्रयास कर रहा था। तभी उसका पैर फिसला और नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस को सूुचना उसके भाई शिवम तिवारी (Shivam Tiwari) ने दी थी। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एएसआई रिपुसूदन सिंह (ASI Ripusudan Singh) कर रहे हैं। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 59/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News:  करंट से झुलसकर हुई मौत के मामले में केस दर्ज
Don`t copy text!