Bhopal Cop News: टीटी नगर थाने को प्रभारी मिला, दो क्राइम ब्रांच भेजे गए

भोपाल। डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी ने तीन कार्यवाहक निरीक्षकों के तैनाती आदेश जारी किए हैं। जिसमें लंबे अरसे से खाली टीटी नगर थाने को प्रभारी मिल गया है। भाोपाल (Bhopal Cop News) शहर में अभी कई थाने खाली है। यह थाने विभागीय जांच के चलते हटाए गए निरीक्षकों के बाद से रिक्त चल रहे हैं।
इनके स्थान पर नहीं हुई पोस्टिंग
जानकारी के अनुसार तीनों कार्यवाहक निरीक्षक पुलिस लाइन में तैनात थे। इसमें गौरव सिंह दोहरे (Gaurav Singh Dohre) को टीटी नगर(TT Nagar) थाने का प्रभारी बनाया गया है। यहां पूर्व में मान सिंह चौधरी (Maan Singh Chaudhry) तैनात थे। जिन्हें कुर्सी संभालने के तीन महीने बाद ही विभागीय जांच के चलते हटना पड़ा। आदेश में प्रदीप कुमार गोलिया (Pradeep Kumar Goliya) और अनुमेहा गुप्ता (Anumeh Gupta) को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में तैनात किया गया है। विभागीय जांच में हटाए गए छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर (TI Suresh Chandra Nagar) , जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय (TI Ashutosh Upadhyay) और श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा (TI Sunil Kumar Sharma) को हटाया गया था। अभी भी इनके स्थान पर किसी अधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।