Bhopal Cyber Crime: सायबर फ्रॉड की जांच में लग गए एक साल

Share

Bhopal Cyber Crime: कस्टमर केयर को तलाशते—तलाशते हैकर को लग गया था फोन, खाते से रकम निकली

Bhopal Cyber Crime
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crime) से जुड़ी है। यहां एक युवक से ओटीपी पूछकर उसके खाते से पांच किस्त में रकम निकाल ली गई। इस संबंध में पीड़ित ने सायबर क्राइम में शिकायत की थी। जिसकी जांच पूरी करके उसका प्रतिवेदन अगली कार्रवाई के लिए निशातपुरा थाने में भेजा गया।

एटीएम नहीं चलने पर लगाया था फोन

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 23 जुलाई की दोपहर लगभग बारह बजे धारा 420 (जालसाजी) का केस दर्ज किया गया है। घटना करोद स्थित रतन कॉलोनी की है। जिसकी शिकायत आकाश अहिरवार पिता श्यामलाल अहिरवार उम्र 24 साल ने दर्ज कराई है। पीड़ित को मोबाइल नंबर से कॉल आया था। जिसके बाद उसके खाते से 35 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने बताया पिछले लॉक डाउन के दौरान पैसों की जरुरत के लिए एटीएम गया था। एटीएम नहीं चलने पर उसने कस्टमर केयर को फोन लगा दिया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उसको लिंक भेजकर इस्तेमाल करने के लिए बोला। इस दौरान उसके पास एक ओटीपी आया। जिसके बाद पांच किस्त में रकम निकल गई।

पश्चिम बंगाल में निकली रकम

Bhopal Cyber Crime
QR Code OTP Fraud File Image

इस संबंध में आकाश अहिरवार (Akash Ahirwar) ने आईटीआई की है। वह फिलहाल एक कारखाने में नौकरी करता है। उसके परिवार ने सायबर क्राइम में शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद यह पता चला कि सिम पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पते पर खरीदी गई थी। इस मामले की जांच पहले सायबर क्राइम ने की थी। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पिता ने शिकायत की थी। हालांकि बेटे के बयान दर्ज करके मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Shocking News: इंडियन मुजाहिद्दीन जिस विस्फोटक का करता है इस्तेमाल वह भोपाल में मिला

यह भी पढ़ें: हुस्न का पहले जलवा, फिर आपको जंजाल में कैसे फांस देेती है सोशल मीडिया की यह गैंगस्टर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!