Bhopal News: पति को नौकरी से निकालकर पत्नी को संरक्षण देने पर चल रहा था नाराज, आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। मंदिर समिति के एक पदाधिकारी पर मिर्च पाउडर फेंककर धमकाया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। आरोपी पहले मंदिर में ही सफाई का काम करता था। लेकिन, उसकी हरकतें अच्छी नहीं होने के कारण उसे निकाल दिया गया था। हालांकि उसकी पत्नी को मंदिर में काम करने के अलावा रहने की अनुमति मिली थी। आरोपी इस बात से नाराज चल रहा था।
पत्नी के साथ करता था मारपीट
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले का आरोपी कमलेश परिहार (Kamlesh Parihar) है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने 22 जुलाई की शाम लगभग सवा छह बजे राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) पिता बीपी गुप्ता उम्र 53 साल पर मिर्च पाउडर फेंक दी थी। यह उनकी आंखों में गई थी। राजेश गुप्ता पुराना अशोका गार्डन क्षेत्र में मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Mandir) के पास रहते हैं। उनकी मंदिर के ही नजदीक दुकान भी है। राजेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कमलेश परिहार नशा करने का आदी है। वह नशा करके पत्नी पिंकी परिहार (Pinky Parihar) के साथ अक्सर मारपीट करता था। दोनों पति—पत्नी मंदिर में सफाई का काम देखते थे। पति की हरकतों को देखते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। वह कुछ दिनों से पत्नी को अकेला छोड़कर चला गया था। इस कारण मंदिर में ही उसकी पत्नी को रहने के लिए पनाह भी दी गई थी। इस बात से आरोपी पति नाराज चल रहा था। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 383/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।