Bhopal Cyber Fraud: आपके बच्चे टीवी देखकर ऐसा न करें, इसलिए समाचार पढ़ें

Share

Bhopal Cyber Fraud: महिला सिक्योरिटी गार्ड के एटीएम से पैसे निकले तो बच्ची ने उजागर किया यह कड़वा सच

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। यदि आप नौकरीपेशा है तो यह समाचार आपके काम का है। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) के शाहपुरा इलाके की है। यहां एक महिला सिक्योरिटी गार्ड के खाते से रकम निकल रही थी। जबकि उसका एटीएम घर पर था। उसने किसी से बातचीत भी नहीं की थी। इसके अलावा उसने कोई ओटीपी भी किसी को शेयर नहीं किया था। यह बात उसने अपने रिश्तेदारों (Bhopal Cyber Crime News) को बताई तो उसकी बच्ची ने इस रहस्य से पर्दा उठाया। जिसके बाद परिवार थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा।

भाई से साझा की थी समस्या

शाहपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार शाम लगभग साढ़े आठ बजे 836/420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत त्रिलंगा स्थित अजय नगर निवासी पुष्पा धानक पति राजेश धानक 36 वर्ष ने दर्ज कराई है। पति के साथ वह भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है। पुष्पा धानक के तीन बच्चे हैं। एक बेटी की शादी हो गई है। बड़ा बेटा और छोटी बेटी साथ रहते है। उनके मोबाइल पर 24 नवंबर को 11 हजार रूपए कटने का मैसेज आया। पीड़िता बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची। वहां पता चला उसके खाते में कई दिनों से पैसे निकल रहे है। कोई व्यक्ति एटीएम का इस्तेमाल कर रहा है। जानकरी लेकर वह घर आई और भाई से मदद मांगी। जब भाई को यह बता रही थी तब नाबालिग बेटी ने बात सुनकर उसको सच्चाई बताई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में युवक की मौत

जीरो पर दर्ज हुआ था मुकदमा

पुष्पा धानक की बेटी ने बताया उसने टीवी में एक विज्ञापन देखा था। जिसमें नंबर भी दिया था। उस नबंर पर उसने कॉल किया। सामने वाले ने बंगाली बाबा बोलकर बातचीत की। उसने बच्ची को बताया उसके मम्मी—पापा मरने वाले है। उन्हें बचने के लिए पूजा करने के लिए बोला। बच्ची बाबा की झांसे में आ गई। वह परिजनों के घर से जाते ही पर्स से एटीएम कार्ड ले गई। उसने घर के नीचे बने एटीएम पर पहुंची। एटीएम के बाहर बैठे गार्ड को उसने एटीएम दिया और पैसे निकालने के लिए बोला। गार्ड ने पहली बार में 11 हजार रूपए निकाले थे। बच्ची पास की ऑन लाइन दुकान पर गई और आरोपी के बताए अनुसार खाते में पैसे ट्रांसफर (Cyber Fraud) करा दिए। ऐसा उसने चार से पांच बार किया। करीब 43 हजार रूपए वह आरोपी के खाते में भेज चुकी थी। यह पता चलने के बाद परिवार सायबर क्राइम में पहुंचा। वहां सायबर पुलिस ने शून्य पर मुकदमा दर्ज कर केस डायरी शाहपुरा थाने को भेज दी है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के एक बिल्डर पर पूरा सिस्टम मेहरबान है, जबकि उसके खिलाफ सवा एक सौ लोगों ने खोल रखा है मोर्चा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal RTO News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: असली—नकली संगठन के विवाद में नया मोड़
Don`t copy text!