Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

Share

Bhopal News: छह महीने पहले जमीन बेचने को लेकर किया था एग्रीमेंट, सुसाइड नोट के आधार पर प्रकरण दर्ज

Bhopal News
बैरागढ़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। प्रॉपर्टी डीलर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके ही एक पार्टनर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना छह महीने पहले हुई थी। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) सिटी के परवलिया सड़क थाना पुलिस ने की थी। इस मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें दो व्यक्ति के नाम सामने आए थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि दूसरे व्यक्ति के खिलाफ अभी तक हुई जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

इसलिए की थी आत्महत्या

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 24 मार्च की शाम लगभग चार बजे 172/22 धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का मामला दर्ज किया है। यह घटना 17 अगस्त, 2021 को तानिया फार्म हाउस कैलाश नगर में हुई थी। जिसमें सीटीओ बैरागढ़ निवासी 50 वर्षीय राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) ने घर में फांसी लगा ली थी। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 20/21 दर्ज किया था। जांच अधिकारी एसआई ओपी मीना (SI OP Meena) ने बताया राकेश शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उसके दो पार्टनर भी थे। एक परवलिया स्थित तारा सेवनिया निवासी 75 वर्षीय अवध नारायण श्रीवास्तव और दूसरा दिलीप सिंह (Dilip Singh) नाम का व्यक्ति है। अवध नारायण श्रीवास्तव ने एक जमीन अपनी बताकर मृतक से खरीदने बोला था। वह जमीन आरोपी ने उसे 17 लाख रूपए में बेच दी थी। कुछ समय बाद पता चला कि वह जमीन अवध नारायण श्रीवास्तव (Avadh Narayan Shrivastava) की नहीं बल्कि दूसरे व्यक्ति के नाम पर है। सच्चाई पता चलने के बाद राकेश शर्मा ने जमीन के पैसे वापस मांगे। आरोपी ने उसे 7 लाख रूपए लौटा दिए। लेकिन, वह 10 लाख रूपए नहीं लौटा रहा था। इसी बात को लेकर मृतक परेशान चल रहा था। उसी परेशानी में आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जेल में बंद भाई जानता था, देवर इस इरादे से भाभी के पास पहुंचा

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!