MP Economic Fraud Case: IPS School संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Share

शैल कंपनियों में पैसा डालकर की टैक्स चोरी, जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने अशोक नंदा के खिलाफ दर्ज किया मामला

MP Economic Fraud Case
आईपीएस स्कूल संचालक अशोक नंदा

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के आईपीएस स्कूल (IPS School) संचालक अशोक नंदा (Ashok Nanda) के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा (Bhopal Fraud Case) दर्ज हुआ है। नंदा पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थय विभाग के ठेके सरकार से लिए थे। लेकिन, सप्लाई बोगस फर्म से दिखाई गई थी। वहीं जब भुगतान हुआ तो उसका पैसा शैल कंपनियों (Bhopal Bogus Firm) के खाते में डाला गया। मामले की जांच मध्यप्रदेश में आर्थिक प्रकोष्ठ विंग (Madhya Pradesh Economic Offense Wing) कर रही थी। यह घोटाला 2008 का बताया जा रहा है।

ईओडब्ल्यू के अनुसार अशोक नंदा को 2004 से 2008 के बीच स्वास्थ्य विभाग के ठेके मिले थे। यह ठेके दवा और उपकरणों की सप्लाई के थे। यह ठेके मेसर्स नेप्च्यून रेमेडीज, मेसर्स नेताम इंडस्ट्रीज और मेसर्स छत्तीसगढ़ फार्मास्यूटीकल्स नाम की फर्म से लिए थे। ठेकों के बदले सरकार की तरफ से इन तीनों फर्म में भुगतान किया गया था। यहां तक तो कोई गड़बड़ी नहीं की गई। लेकिन, अशोक नंदा ने यहां से फर्जीवाड़ा शुरु किया। शिकायत हुई थी कि अशोक नंदा ने इस रकम को कोलकाता में 21 फर्जी शैल कंपनियों के खातों में जमा कराई है। इसकी ही शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू कर रही थी।

जांच में पता चला कि अशोक नंदा कंपनी के संचालक थे। इनके बैंक खाते महानगर सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और झरनेश्वर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित में थे। ईओडब्ल्यू ने बताया कि इन तीनों बैंकों से कोलकाता के उन खातों की जानकारी जुटाई जा रही है जहां पैसा जमा कराया गया है। शैल कंपनियों के वाणिज्यक कर विभाग से संबंद्ध नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: सामाजिक न्‍याय की सुनिश्चितता हमारा संवैधानिक दायित्‍व:डीजीपी 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!