Bhopal Murder News: गला रेंतकर निर्मम हत्या

Share

Bhopal Murder News: छोटे भाई ने पहन ली थी जींस जिस कारण आग बबूला हुए भाई ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू से गला रेंतकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के अरेरा हिल्स इलाके में हुई है। यह वारदात रविवार—सोमवार की दरमियानी रात हुई थी। जिसकी भनक पुलिस को दूसरे लोगों की मदद से पता चली है। हत्या के पीछे जींस पहनने का विवाद पुलिस की तरफ से बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जींस पहनने को लेकर हुआ विवाद

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के मुताबिक विवेक गिरी (Vivek Giri) पुत्र मुन्ना गिरी उम्र 19 साल की हत्या हुई है। यह वारदात 25—26 मई की दरमियानी रात करीब एक बजे उसके ही बड़े भाई ओमकार गिरी (Omkar Giri) उम्र 22 साल ने की है। परिवार यहां भीम नगर (Bheem Nagar) बस्ती में रहता है। चाकू का वार इतना घातक था कि विवेक गिरी का आधा गला कटने के बाद लटक गया था। उसके मौके पर ही प्राणपखेरु उड़ गए थे। पुलिस को घटना की भनक सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसियों से मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घर से गायब हुए आरोपी बड़े भाई ओमकार गिरी को रेलवे स्टेशन से धरदबोचा। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि रात में विवेक गिरी ने बड़े भाई की जींस पहन ली थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। दोनों भाई शादी पार्टियों में कैटरिंग कंपनी की तरफ से वैटर का काम करते हैं। आरोपी ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि विवेक आए दिन उसके कपड़ों के अलावा जूते पहन लेता था। उसे मना करने पर वह विवाद करने लगता था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी दोनों भाईयों के बीच विवाद हो चुका है। इसकी शिकायत करने दोनों भाई थाने तक पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!