Sudkhor Head Constable के खिलाफ रेलवे विभाग का कर्मचारी सामने आया

Share

Sudkhor Head Constable पर दर्ज कराई एफआईआर, चार बेटे जिनमें से एक जिम का मालिक तो दूसरा स्कूल का संचालक

Sudkhor Head Constable
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में सूदखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। यह अभियान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के बाद चलाया गया है। सरकार ने यह फैसला तब लिया था जब पिपलानी इलाके में सूदखोरी (Sudkhor Head Constable) से तंग आकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इसी मामले की कड़ी में एक चौका देने वाला प्रकरण सामने आया है। इस प्रकरण का आरोपी पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल है। उसके चार बेटे भी है। जिनमें से एक बेटा सिपाही की ट्रेनिंग ले रहा है। यह हवलदार काफी रसूखदार भी है। उसके परिवार के पास जिम, स्कूल, शराब ठेके के अलावा ब्याज पर पैसा चलाने का भी लायसेंस है।

यह बोलकर करते थे परेशान

बजरिया थाना पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे 665/21 धारा 384/294/506/34/4 (ब्लैकमेलिंग, गाली—गलौज, धमकाना, एक से अधिक आरोपी और ऋणियों का संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत योगेंद्र मौर्य पिता ओमप्रकाश मौर्य उम्र 33 साल ने दर्ज कराई है। वह द्ववारिका नगर इलाके में रहते हैं। फिलहाल उनका पता बीना का सामने आया है। योगेंद्र मौर्य (Yogendra Mourya) बीना जंक्शन में क्लर्क है। इस मामले में आरोपी विक्रम कुशवाहा (Veekram Kushwaha), केदार शिवहरे (Kedar Shivhare), राजा (Raja), कमल उर्फ गुड्डू (Kamal@Guddu) और कल्लू (Kallu) को बनाया गया है। इसमें से केदार शिवहरे रानी कमलापति पुराना नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन में तैनात हैं। पीड़ित ने सभी आरोपियों से 40 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए का पैसा सूद (Usury Case) पर लिया था। इसके बदले में वह 10 फीसदी हर महीने ब्याज चुकाते थे। उनका कहना था कि आरोपी विक्रम कुशवाहा, केदार शिवहरे, राजा, कमल उर्फ गुड्डू और कल्लू को वह कर्ज की राशि दे चुके थे। इसके बावजूद वे रकम मांगने परेशान करते थे।

यह भी पढ़ें:   MP Sport News: 25वीं नेशनल रोड सायकिलिंग चैम्पियनशिप-मुम्बई

हवलदार को सौंपी संगीन मामले की जांच

इस मामले में केदार शिवहरे (Kedar Shivhare News) काफी चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी एफआईआर के बाद उनसे जुड़ी कई जानकारी सामने आई है। उनका अवधपुरी में एक जिम भी चलता है। इसके अलावा उनके एक बेटे का मुरैना में स्कूल है। दूसरा बेटा भौरी में सिपाही में भर्ती हुए हैं। दो बेटे भी कारोबार से जुड़े हैं। महकमे में केदार शिवहरे ने काफी पैसा और पॉवरफुल हुए हैं। केदार शिवहरे कई लोगों को ब्याज पर पैसा देने का काम करते हैं। इन आरोपों को लेकर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगने के लिए उनके निजी नंबर पर कॉल किया गया तो वह बंद आ रहा था। बजरिया थाने में दर्ज प्रकरण की जांच हवलदार धर्मेंद्र सिंह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!