Bhopal crime : पुलिस फिर बदनाम हुई… रिश्वत मांगने के लिए

Share

Bhopal crimeपुलिस पर आरोप लगाकर जहर खाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो और वीडियो, हज जा रहे परिवार के सामने अब बेटे को बचाने का संकट

भोपाल। राजधानी में (Bhopal crime) इन दिनों अफसर मैदानी संकटों से निपटने की बजाय विभाग की बदनामी को डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से कमाई ब्रांच (Crime branch) के किस्से रूक नहीं पा रहे हैं। अब ताजा मामला कोतवाली थाने का सामने आ गया। थाने के एक एएसआई पर आरोपों से बचने के बदले में रिश्वत मांगे जाने के आरोप हैं। इन्हीं दबाव के चलते युवक ने जहर खा लिया। उसका सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो गया। अफसर इस घटना को जांच का विषय बता रहे हैं।

किसने खाया जहर
ऐशबाग स्थित जवाहर कॉलोनी में सुलेमान खान का परिवार रहता है। सुलेमान बिजली विभाग के कर्मचारी हैं। वे हज पर जाने की तैयारियां कर रहे हैं। इस यात्रा की जानकारी मिलने पर रिश्तेदार भी उनके घर आकर बधाईयां दे रहे हैं। उनके छह बेटे हैं जिसमें से एक बेटे (Bhopal crime) अल्ताफ के चूहे मार दवा खाने की जानकारी मिली। अल्ताफ इलेक्ट्रीशियन का काम करता हैं। उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उसे अशोका गार्डन के वेदांत अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। उसके होश में आने के बाद (Bhopal crime) पूरे परिवार सकते में आ गया। उसने जो जानकारियां दी उसे सुनने के बाद परिवार खुलकर पुलिस के खिलाफ मैदान पर उतर आया।

आप खुद ही सुन लीजिए पीड़ित की जुबानी पूरी कहानी। साथ में हैं वह आडियो जो उसके बेकसूर होने के लिए भाईयों ने जारी किया है

YouTube video
YouTube video
Bhopal crime
मनु व्यास, एएसपी, जोन—3, नार्थ भोपाल क्षेत्र

घर आ रहे थे पर कारण मालूम नहीं था
जानकारी देते हुए (Bhopal crime) अल्ताफ के भाई शफीक ने बताया कि घर पर पांच दिनों से कोतवाली थाने की पुलिस आना-जाना कर रही थी। पुलिस के कारण अल्ताफ भी घर में ज्यादा रूक नहीं रहा था। अल्ताफ से हकीकत मालूम की गई तो हम हैरान हैं। पुलिस झूठा (Bhopal crime) मामला थोपकर उसे फंसाना चाहती है। इधर, वीडियो में अल्ताफ कह रहा है कि उसका एक नाबालिग दोस्त हैं। जिसके कहने पर वह गाडी में धक्का लगाने चला गया था। उसे वीडियो में देखकर कोतवाली थाने के एक एएसआई केस से बचने के लिए उससे पैसे मांग रहे हैं। पहले शुरूआत में 50 हजार रुपए मांगे गए। फिर सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ। लेकिन, हैसियत न होने के चलते वह (Bhopal crime) पैसा नहीं दे पा रहा था। अल्ताफ ने बताया कि उसने साढ़े तीन हजार रुपए में मोबाइल गिरवी रखकर पैसा देने की भी तैयारी कर ली थी। पर पुलिस वाले उसे (Bhopal crime) ज्यादा रकम लाने के लिए दबाव डाल रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : दो महीने पहले क्राइम ब्रांच के खिलाफ शिकायत करने वाले ढ़ाबा संचालक के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज

बचाव में उतरे अफसर
इस मामले में (Bhopal crime) एएसपी मनु व्यास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला दूसरे थाना क्षेत्र का है। इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पांच मोपेड जब्त की गई है। एक मोपेड को धकेलते हुए (Bhopal crime) मामले में संदेही अल्ताफ दिखाई दे रहा है। उसके आरोप यदि सही हैं तो वह जांच में प्रमाणित हो जाएगा। अभी मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ठोस जवाब दिया जा सकेगा।

Don`t copy text!