Fake Auto Dealer: चोरी की कार ओएलएक्स के जरिए बेची

Share

Fake Auto Dealer: खरीददार बच गया नहीं तो वह भी क्राइम ब्रांच की जांच में बुरी तरह से फंस जाता, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी

Fake Auto Dealer
सांकेतिक चित्र —साभार

भोपाल। ऑटो डीलर से कुछ महीने पहले इंदौर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कार खरीदी थी। फिर उसी ऑटो डीलर ने कार में काम करने की बात बोलकर उससे कार बुला ली। तभी भोपाल शहर की क्राइम ब्रांच (Fake Auto Dealer) ने दबिश दी और कार के साथ ऑटो डीलर को दबोच लिया। यह कार्रवाई भोपाल शहर के गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र से चोरी गई वरना कार को लेकर की गई थी। पुलिस को इस मामले में अभी भी दो व्यक्तियों की तलाश है।

ओएलएक्स के जरिए इसे बेची गई थी कार

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह खुलासा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके (TI Anup Kumar Uikey) की टीम ने किया है। टीम गौतम नगर इलाके से चोरी गई कार MP-04—CX-1439 की पड़ताल कर रही थी। जिसके बारे में मुखबिरों से पता चला कि वह इंदौर (Indore) में है। पुलिस ने इस मामले में हसन आजम उर्फ राजा (Hasan Aazam@Raja) पिता जाकिर आजम उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया है। वह इंदौर के खजराना स्थित हारुन कॉलोनी (Harun Colony) में रहता है। हसन आजम उर्फ राजा ने बताया कि वह ऑटो डीलिंग का काम करता है। उसके पास छह महीने पहले इंदौर में रहने वाला दानिश आया था। उसने चोरी की कार बेचने का सौदा किया था। जिसको को OLX के जरिए बेचा गया। ऐसा करने के लिए आमिर के नाम से फर्जी विक्रय अनुबंध पत्र बनाया गया। OLX पर ऐड देखने के बाद शान्तनु सामंत (Shantanu Samant) को उसे बेचा गया।

ऐसे सामने आया पूरा सच

हसन आजम उर्फ राजा ने सौदा करते वक्त शांतनु सामंत को अपना नाम धर्मेन्द्र नामदेव (Dharmendra Namdev) बताया था। कार का सौदा साढ़े छह लाख रूपए में हुआ था। सौ रुपये के स्टाप पेपर पर विक्रय अनुबंध पत्र आमिर और शान्तनु के बीच बनाया गया। उसमें गवाह धर्मेन्द्र नामदेव नाम से हसन आजम बना था। पुलिस को अभी इस मामले में इंदौर निवासी दानिश खान (Danish Khan) और आमिर खान (Amir Khan) की तलाश है। धरपकड़ और गिरफ्तारी में निरीक्षक रितेश शर्मा, एसआई घनश्याम दांगी, एएसआई अनिल दुबे, हवलदार आलोक शर्मा और आरक्षक कृष्ण कांत शर्मा, और आशीष हिडोरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fake Auto Dealer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   New Born Baby Killing: कुंवारी मां की नवजात बच्ची की हत्या नाना—नानी ने इसलिए कर दी
Don`t copy text!