Bhopal News: भेल कर्मी की पत्नी की मौत

Share

 Bhopal News: सांस लेने में तकलीफ के बाद कस्तूरबा अस्पताल ले गए थे परिजन, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। देशभर में मौसम के बिगड़ते स्वरुप को लेकर स्टेट ऑफ एक्सट्रीम वेदर रिपोर्ट हाल ही में रिलीज हुई। यह रिपोर्ट सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट विभाग ने बनाई है। जिसमें पता चला है कि एमपी का मौसम काफी जानलेवा है। इसी मौसम के बिगड़ते गणित का असर सर्वाधिक वृद्धों पर आता है। जिस कारण जनहानि ज्यादा होती है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी इलाके की है। शहर में मौसम करवट बदल रहा है। जिस कारण ठंड बढ़ने से वयोवृद्ध को समस्याएं हो रही है। इसी तारतम्य में भेल से रिटायर्ड कर्मचारी की पत्नी की मौत हो गई हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार कुसुम कौल (Kusum Kaul) पति समयलाल कौल उम्र 62 साल की मौत हो गई है। वह अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित ऋषिपुरम (Rishiipuram) फेज—वन में रहती थी। पति समय लाल कौल (Samay Lal Kaul) भेल से रिटायर हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कुसुम कौल की 08 नवंबर की शाम छह बजे तबीयत बिगड़ी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस कारण पति उन्हें लेकर भेल (BHEL) में स्थित कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) पहुंचे। यहां डॉक्टर ने चेक किया तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को डॉक्टरों ने सूचना दी। इस मामले की जांच एसआई रामदेनी राय (SI Ramdeni rai) कर रहे हैं। अवधपुरी पुलिस मर्ग 42/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बैंकिंग सेक्टर में जाने तैयारी कर रही युवती ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!