घायल मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई

Share

पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल पर हमला, तीन बार पुलिस ने किया संपर्क

Munnalal Goyal
मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक

ग्वालियर। (Munnalal Goyal) पूर्व विधायक और सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल (Ex MLA Munnalal Goyal Par Hamla) पर जानलेवा हमला हो गया। गाड़ी से उतरते ही उनपर पथराव किया गया। जिसमें मुन्नालाल घायल हो गए और उनकी गाड़ी के कांच फूट गए। मुन्नालाल के सिर पर 4 टांके आए है। इस घटना के बाद मुन्नालाल ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को हमले के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते विपक्षी दल के लोगों ने उन पर हमला कराया है। लेकिन उन्होंने किसी के भी खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

बता दें कि मुन्नालाल गोयल हाल ही में भाजपा में शामिल हुए है। पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक गोयल ने उनके साथ ही कांग्रेस छोड़ दी थी और विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। गोयल ग्वालियर पूर्व (Gwalior East) से विधायक थे।

घेराव में पहुंचे थे

मुन्नालाल गोयल ने कहा कि मंगलवार सुबह सिरोल पुलिस थाने (Sirol Police Station) के पास उन पर हमला हुआ। वो पारस जौहरी हत्याकांड मामले में चल रहे थाने के घेराव में शामिल होने पहुंचे थे। गोयल ने कहा कि 3-4 लोगों ने उनके सिर को निशाना बनाते हुए पत्थर फेंके। घटना के तुरंत बाद गोयल का ड्राइवर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। गोयल ने कहा कि घटना के पीछे कांग्रेस नेताओं का हाथ है। वो उन्हें जान से मारना चाहते है।

मामला दर्ज नहीं करा रहे गोयल

वहीं एसपी नवनीत भसीन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि गोयल ने किसी के भी खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जबकि पुलिस ने खुद गोयल से तीन बार संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराने की अपील की। जिस समय गोयल पर हमला हुआ तब मौके पर सीएसपी और इंस्पेक्टर मौजूद थे। अपनी प्रेस वर्ता में गोयल ने कहा कि वे किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा रहे है। फैसला जनता पर छोड़ रहे है।

यह भी पढ़ें:   Full Dress Rehearsal: राज्य स्तरीय परेड की डीजीपी ने की समीक्षा

कांग्रेस का पलटवार

गोयल पर हमले के बाद सियासत तेज हो गई। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि गोयल सिम्पैथी के लिए नाटक कर रहे है। प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि गोयल के आरोप निराधार है। कांग्रेस छोड़ने के बाद से गोयल बैचेन और परेशान है। वो जानते है कि भाजपा में उनका कोई भविष्य नहीं है।

यह भी पढ़ेंः दोस्त को बचाने के लिए मगरमच्छ से लड़ गया युुवक देखें वीडियो

Don`t copy text!