Bhopal News: चोरों ने कमजोरी का फायदा उठा लिया 

Share

Bhopal News: कोरोना काल के दौरान आई दूसरी लहर में भाई—भाभी को गंवाने वाली महिला नहीं रख पाती याद, इसलिए सुविधा के लिए एटीएम में लिखा था पासवर्ड उसके लिए दुविधा का कारण बना

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वक्त के कारण अंदरुनी रुप से कमजोर हुए एक महिला का नाजायज फायदा चोर ने उठा लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। वाक्या धन तेरस वाले दिन हुआ था। उस दिन पीड़ित महिला खरीददारी करने बाजार गई थी। वहां उसका एटीएम छूट गया था। जिसमें पीछे उसका पासवर्ड भी लिखा था। उसको डालकर शातिर बदमाश ने महिला के खाते से एक लाख 87 हजार रुपए उड़ा दिए।

सवा लाख रुपए से अधिक का सामान खरीद लिया

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 29 अक्टूबर से शुरु हुई थी। जिसकी थाने में रिपोर्ट 05 नवंबर को दर्ज की गई। शिकायत निवेदिता श्रीवास्तव (Nivedita Shrivastav)  पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव उम्र 50 साल ने दर्ज कराई। वे बैंक कॉलोनी में रहती है और टीचर का काम करती है। कोरोना के दौरान निवेदिता श्रीवास्तव के भाई और भाभी की एक साथ मौत हो गई थी। उसके बाद वह मानसिक रुप से अस्वस्थ्य रहती थी। वे कोई भी बात याद नहीं रख पाती है। इसलिए अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) में पिन लिख रखा था। वह एटीएम धनतेरस वाले दिन चोरी हो गया। उसी एटीएम का इस्तेमाल करके जमजम फास्ट फूड (Zam-Zam Fast Food) से बिरयानी ली गई। इसके अलावा मिलन रेस्टोरेंट (Milan Restaurant) से जमकर मिठाईंयां भी दीपावली वाले दिन खरीदी गई। इतना ही नहीं चोर ने फर्नीचर भी उसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदा। चोर ने करीब एक लाख 37 हजार रुपए का सामान खरीद लिया था। इसके अलावा 50 हजार रुपए भी नकद निकाल लिए। इस लेन—देन के मैसेज निवेदिता श्रीवास्तव के मोबाइल पर गिरे। जिसके बाद उसे शक हुआ और थाने पहुंची। पुलिस ने उसका एटीएम भी ब्लॉक कराया। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण 523/24 दर्ज करके संदेही की तलाश शुरु कर दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लव मैरिज के बाद पति कर रहा था परेशान
Don`t copy text!