Bhopal News: टीआई ने फटकार के बाद दर्ज किया प्रताड़ना का मुकदमा

Share

Bhopal News: अरेरा हिल्स थाने में तैनात एएसआई और उसका परिवार है आरोपी, एसएएफ में तैनात बेटी को शादी के बाद कर रहा था परेशान

Bhopal News
सांकेति​क चित्र

भोपाल। निरीक्षक अंजना दुबे को जब अफसरों ने फटकार लगाई तब उन्होंने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया। दरअसल, मामला विभाग के दो पुलिस अधिकारियों के परिवार से जुड़ा था। पीड़ित महिला के पिता एसएएफ में तैनात हैं। जबकि आरोपी पति का पिता अरेरा हिल्स थाने में तैनात हैं। एफआईआर दर्ज करने में भोपाल (Bhopal News) शहर की महिला थाना प्रभारी रुचि नहीं ले रही थी। जिस कारण यह विवाद अफसरों तक पहुंचा था।

परिवार ने सुलह की कोशिश भी की थी

महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस के अनुसार पीड़ि़ता निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित संजीव नगर (Sanjeev Nagar) पुलिस कॉलोनी में रहती है। पीड़ि़ता की उम्र 30 साल है। उसके पिता प्लाटून कमांडर थे। परिवार की सहमति से 13 दिसंबर, 2012 को जसवंत वर्मा के साथ रिश्ता तय किया गया था। पति विधि क्षेत्र में अपनी सेवाएं देता हैं। जबकि पीड़ि़ता के ससुर उमेश वर्मा (Umesh Verma) अरेरा हिल्स थाने में एएसआई हैं। सास यशोदा वर्मा (Yashoda Verma) है जो घरेलू काम करती है। पीड़ि़ता का आरोप है कि उसको दहेज में दस लाख रुपए लेकर न आने पर प्रताड़ि़त किया जा रहा था। दोनों पक्षों के परिवार ने सुलह की कोशिश भी की थी। लेकिन, आरोपी परिवार की हरकतें नहीं सुधरी तो वे पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराने पहुंच गए। लेकिन, थाना प्रभारी अंजना दुबे (TI Anjana Dubey) मामले को टाल रही थी। इसलिए पीड़िता के परिजनों ने राजधानी के अफसरों से संपर्क करके हस्तक्षेप करने के लिए बोला था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए नोटिस दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!