Bhopal News: पत्नी मार्केट गई थी, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, पीएम के लिए भेजा शव

भोपाल। फांसी लगाकर एक वृद्ध ने खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त पत्नी मार्केट गई थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को फिलहाल कोई वजह पता नहीं चली है। सुसाइड नोट भी नहीं मिलने के कारण परिजनों के बयान पर जांच टिकी हुई है।
पत्नी ने फंदे से उतारकर पहुंचाया अस्पताल
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार हीरालाल अहिरे (Hiralal Ahire) पिता मानिक अहिरे उम्र 60 साल राजवेद कॉलोनी (Rajved Colony) में रहता था। वह पेंटर का काम करता था। उसका शव फांसी के फंदे पर पत्नी को मिला था। वह कुछ देर के लिए दूध का पैकेट लेने सांची पार्लर गई हुई थी। हीरालाल अहिरे को उसकी पत्नी फंदे से उतारकर जेके अस्पताल (JK Hospital) लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह शराब पीने का आदी था। जिस कारण घर में कलह भी होती थी। मामले की जांच एएसआई वीरमणि पांडे (ASI Veermani Pandey) कर रहे है। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 43/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।