Bhopal Murder News: दो दिन पहले राजधानी में हुए नृशंस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार एक अन्य अभी भी फरार

भोपाल। चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को भोपाल (Bhopal News) शहर की गोविंदपुरा पुलिस ने दो दिन बाद दबोच लिया है। अभी इस मामले में पुलिस को एक अन्य आरोपी की तलाश है। हत्या की वजह लव ट्रांयगल की निकलकर सामने आई है।
अत्याधिक रक्तस्त्राव होने के चलते हुई मौत
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार हत्याकांड की घटना 14—15 मई की दरमियानी रात हुई थी। पुलिस को भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) से मौत होने पर इस घटना की जानकारी मिली थी। घटना गौतम नगर (Gautam Nagar) स्थित सिटी मल्टी अस्तपताल (City Multi Hospital) के पीछे हुई थी। आरोपी शिवा राजपूत (Shiva Rajput) और उसके दोस्त माही ने मिलकर शिवम कलम (Shivam Kalam) की हत्या कर दी थी। उसके कूल्हे पर चाकू लगा था। अत्याधिक रक्तस्त्राव होने के चलते उसकी मौत हो गई थी। गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया था। तफ्तीश में पता चला कि हत्या की वजह एक लड़की है। पुलिस ने उस लड़की की पूरी कुंडली खंगालने का काम शुरु किया। जिसमें पता चला कि पूजा पटेल (परिवर्तित नाम) है। उसकी दोस्ती शिवा राजपूत से थी। पूजा पटेल (Pooja Patel) का कुछ दिन पहले उसके साथ विवाद हो गया था। वह जहां किराये के मकान में रहती थी उसी मकान के निचले हिस्से में एक अन्य लड़की रहती थी। उससे मुलाकात करने मृतक आता था। वह उसका मुंहबोला भाई भी था। पूजा पटेल उसको अच्छी लगती थी। जिस कारण उसने मुंहबोली बहन की मदद से पूजा पटेल को दोस्ती करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। यह बात शिवा राजपूत को पता चल गई थी। दोनों के बीच मुलाकातें भी हुई थी जो शिवा राजपूत को पता चल गई। इसी कारण वह उसके दोस्त के पास आया। वह उससे विवाद कर रहा था। इस विवाद होने की जानकारी मुंहबोली बहन के जरिए मृतक को भी पता चल गई थी। उसे सामने देखकर शिवा राजपूत और उसका दोस्त माही उस पर टूट पड़े। आरोपियों ने उस पर वार करके भाग गए। घटना वाले दिन आरोपियों की संख्या ज्यादा आ रही थी। वहीं इस प्रकरण में आरोपियों के संबंध में पुलिस ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। इसलिए गिरफ्तारी पर वाहवाही लूट रही पुलिस कई सवालों को दबाकर पारदर्शिता पर घिर आई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।