Bhopal News: कलियासोत डैम में मिली चार दिन पुरानी लाश

Share

Bhopal News: तलाशी के दौरान मिला रुमाल जिसमें लिखा हुआ है एक लड़की का नाम, मोबाइल तो मिला लेकिन उसमें नहीं थी सिम, रहस्यों से पर्दा उठाने में जुटी पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कलियासोत डैम के भीतर एक व्यक्ति की लाश मिली है। शव करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना पुलिस कर रही है। शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को तफ्तीश के दौरान एक रुमाल और मोबाइल मिला है। रुमाल में कुछ चिन्ह के साथ लड़की का नाम है। इसके अलावा मोबाइल में सिम नहीं हैं। इस कारण अब रुमाल और मोबाइल के सहारे जांच का दायरा पुलिस आगे बढ़ा रही है।

यह बातें रुमाल में लिखी मिली

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार कलियासोत डैम (Kaliyasot Dam) लाश पुरुष की है। उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है। उसको डैम में घूमने आए शुभम खरे (Shubham Khare) ने देखा था। जिसके बाद 17 सितंबर की दोपहर तीन बजे पुलिस को सूचना दी थी। मृतक ने काला जींस और काली शर्ट पहन रखी है। पुलिस को जेब की तलाशी लेने पर एक मोबाइल मिला। उसे आईएमआई नंबर पता लगाने के लिए भेज दिया गया है। दरअसल उसके भीतर पुलिस को सिम नहीं मिली। इसके अलावा एक रुमाल मिला जिसमें अमन और वैष्णवी नाम लिखा हुआ है। इन दोनों नाम के बीच हार्ट का निशान भी है। जिसे जांच के लिए जब्त कर लिया है। पुलिस थानों में दर्ज गुमशुदगी के जरिए भी पता लगा रही है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। चूना भट्टी पुलिस मर्ग 20/24 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कन्हैया लाल कश्यप (Kanhaiya Lal Kashyap) कर रहे हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Died: गैस एजेंसी संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!