Khargone Accident : मजदूरों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 4 की मौत, 10 घायल

Share

हादसे की वजह बनी तेज रफ्तार

Rajsthan Road Mishap
सांकेतिक फोटो

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 नाबालिग शामिल है। हादसे में 10 लोग घायल हुए है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जिले के बामनाला गांव (Bamnala Gaon) के पास हुआ। जब मजदूरों से भरा तेज रफ्तार मिनी ट्रक पलट गया। भिखनगांव (Bhikhangaon) थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंतिमवाला ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ। मिनी ट्रक में करीब 30 मजदूर सवार थे। तेज रफ्तार होने की वजह से हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान मनीषा (16), रोहित (15) और सिलदार (17) के दौर पर हुई है। एक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार मजदूर कमोदवाड़ा (Kamodwada) जा रहे थे।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इफ्को कंपनी के गार्ड ने फांसी लगाई
Don`t copy text!