राहुल को कोरोना, सिंधिया ने किया ट्वीट

Share

केजरीवाल की पत्नी भी हुई संक्रमित, प्रधानमंत्री ने रैली टाली

Rahul Gandhi Corona Infected
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब सेलिब्रिटी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। इसमें नेता से लेकर सांसद—विधायक भी शामिल है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संंक्रमित (Rahul Gandhi Corona Infected) हो गए हैं। उनके संक्रमण की सूचना पर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया। संभवत: यह भाजपा नेताओं की तरफ से सबसे पहले किया गया।

सिंधिया ने यह बोलकर ट्वीट किया

राहुल गांधी लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता भी जता रहे थे। उन्होंने ही सबसे पहले बंगाल की राजनीतिक रैलियां टाली थी। जिसके बाद ममता बनर्जी समेत कई अन्य नेताओं ने एक्शन लिया। यह देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया। इस बीच राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्हें कोरोना हो गया है। उन्होंने संपर्क में आए नेताओं से सुरक्षित करने का सुझाव दिया। इसके बाद भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने भी ट्वीट करके राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ्य होने की बात लिखी है। इससे पहले कोरोना संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हो गए थे। इसके अलावा दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी संक्रमित हो गई है।

यह भी पढ़ें:   फिलीपींस के बाद न्यूजीलेंड दूतावास ने बढ़ाई मुश्किलें
Don`t copy text!