Chhattisgarh : Jashpur में अस्पताल जा रहे शख्स को हाथी ने पटका, मौत

Share

बीमार पति को अस्पताल ले जा रही थी पत्नी

फाइल फोटो

जशपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में एक जंगली हाथी ने 55 साल के शख्स को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना जशपुर जिले के सज्जोर गांव की है। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा से लगे गांव में रहने वाला आनंद प्रकाश तिग्गा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आनंद बीमार था। इलाज कराने के लिए उसकी पत्नी उसे लेकर अस्पताल जा रही थी। घने जंगल से निकलने वाले रास्ते में खड़े होकर दोनों बस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान जंगली हाथी वहां पहुंच गया और उसने सूंड से उठाकर आनंत को पटक दिया।

हाथी का हमला होते ही आनंत की पत्नी ने दौड़ लगा दी। वो गांव तक पहुंचने में कामयाब रही। स्थानीय लोगों को लेकर जब तक वो वापस लौटी, आनंद की मौत हो चुकी थी। वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी मदद दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि बाकि की राशि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दी जाएगी। बताया जा रहा है कि जंगली हाथी अपने झूंठ से अलग हो गया था। वो भटककर सज्जोर गांव के पास पहुंच गया था। सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर और कोरिया जिलों सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्रों से मानव-हाथी संघर्ष की कई घटनाएं सामने आती रहती है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   दम घुटने से 43 गायों की मौत, कमरे में बंद करके रखा गया था
Don`t copy text!