Video : बारिश में सड़ गया 250 क्विंटल गेहूं, जेसीबी से ठिकाने लगाया

Share

Wheat Rotten in MP : श्योपुर में 30 लाख का गेहूं, 33 लाख का चना गायब

Wheat Rotten in MP
सड़े गेहूं को ठिकाने लगाती जेसीबी

सिवनी। गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन करने वाले मध्यप्रदेश में अनाज को सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है। लापरवाही की ताजा तस्वीरें सिवनी जिले से सामने आई है। जहां 250 क्विंटल गेहूं बारिश में सड़ गया (Wheat Rotten in MP)। जिम्मेदारों ने गेहूं को स्टोर करने की कोई व्यवस्था नहीं की। सड़ा हुआ गेहूं जब बदबू मारने लगा तो जेसीबी मशीन से ठिकाने लगाया गया। जनता के टैक्स के पैसे से किसानों का गेहूं खरीदने वाली सरकार, उसकी सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है। राज्य सरकार अनाज के बंपर उत्पादन पर किसानों की मेहनत का क्रेडिट तो लेती है। लेकिन उपज का भंडारण में लापरवाही बरतती। अनाज के सड़ने की ये तस्वीरें गणेशगंज सोसाइटी की है, जो आपको गुस्सा दिला सकती है। लेकिन जिम्मेदार इनसे आंखे चुराना चाहते है। यहीं वजह से कि जेसीबी की मदद ली जा रही है।

देखें वीडियो

अनाज घोटाले की आशंका

वहीं दूसरी खबर श्योपुर से सामने आई है। जहां 30 लाख रुपए कीमत का गेहूं और 33 लाख रुपए का चना गायब हो गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं-चना में लाखों रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक 30 लाख रुपए का गेहूं और 33 लाख का चना खरीदा तो गया, लेकिन गोदामों तक नहीं पहुंचा। लिहाजा किसानों का भुगतान रुक गया है। डीएम नॉन डीएस कटारे का कहना है कि जांच की जा रही है। संबंधित संस्थाओं पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: सैलून कर्मचारी ने लगाई फांसी

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस पर डिस्कस कर रहे थे पायलट और गिर गया विमान

Don`t copy text!