Fake Currency चलाने के लिए जाते थे जुए के अड्डे पर

Share

स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन लोगों को दबोचकर जब्त किए साढ़े तीन लाख रुपए, बड़े नेटवर्क से तार जुट़ने की संभावना

Madhya Pradesh Fake Currency
उज्जैन एसटीएफ में गिरफ्तार आरोपी

उज्जैन। (Ujjain Crime News In Hindi) प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह खबर खतरनाक है। जिसको गंभीरता से लिया भी गया है। मामला उज्जैन और बड़वानी (Barwani Crime News) के बीच जुड़ा है। उज्जैन (Ujjain News) आस्था के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां से एक व्यक्ति को दबोचा गया है जो भारी मात्रा में नकली नोट (Ujjain Fake Currency Case) चला रहा था। उससे हुई पूछताछ के बाद बड़वानी (Barwani Fake Currency Case) से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इसके तार अभी भी आगे जा रहे हैं। बड़वानी के जिन दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है वे नकली नोट (Special Task Force Ujjain Fake Currency Case) चलाने के लिए जुए के अड्डों पर जाते थे। इन सभी से अब तक हुई पूछताछ के बाद करीब साढ़े तीन लाख रुपए की नकली करंसी बरामद की जा चुकी है।

घटना की पुष्टि करते हुए एसटीएफ एसपी गीतेश गर्ग (SP Gitesh Garg) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि उन्हें मुखबिर से खबर मिली थी कि नाना खेड़ा बस स्टेंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नोट चलाने की फिराक में हैं। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया वह खरगोन (Khargone) के बडवाह तहसील के बाजार काटकूट का रहने वाला रवि मालवे (Ravi Malve) पिता मोहनलाल उम्र 40 साल निकला। उसके कब्जे से एसटीएफ को 500 रुपए के 100 नकली नोट (Madhya Pradesh Fake Currency) मिले।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Political News: पार्किंग विवाद पर ईट मारकर महिला ने कार फोड़ी

यह भी पढ़ें: खाकी वर्दी की वीडियो में देखिए गुंडागर्दी जिस पर आज तक डाला जा रहा है पर्दा

इसके अलावा एक मोबाइल और आधार कार्ड भी जब्त हुआ। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह नकली नोट 10 फीसदी कमीशन पर चलाने की जानकारी दी। उसने कहा कि यह नोट उसको आदिल और शाकिर से मिले हैं। दोनों आरोपी बड़वानी के सेंधवा (Sendhva) इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने यह पता चलने के बाद दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बड़वानी के देवझिरी रोड इलाके में रहने वाले शाकिर (Shakir Ali) पिता जाबिर अली उम्र 28 साल और आदिल (Adil Safi) पिता मोहम्मद शफी उम्र 32 साल को भी गिरफ्तार किया गया। शाकिर और आदिल के कब्जे से 500 रुपए के 300—300 नकली नोट बरामद हुए।
यह भी पढ़ें: जालसाजों का जियो के नाम पर चल रहा ऐसा कारनामा, ट्राय को कमीशन से लेकर ऐसे दे रहे हैं धोखा

Ujjain Fake Currency
नकली नोट चलाने वाले आरोपियों के साथ स्पेशल टास्क फोर्स उज्जैन की टीम

एसपी ने बताया कि रवि वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति में सहायक लिपिक हैं। वह इंदौर सराफा में नकली नोट चला चुका था। शाकिर ठेकेदारी का काम करता है। इसलिए वह नकली नोट मजदूरों में बांट देता था। शाकिर के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने का एक मुकदमा सेंधवा थाने में दर्ज होने की जानकारी एसटीएफ को मिली है। आदिल पेंटर है जो कि ट्रकों में पेटिंग का काम करता है। आदिल ने पूछताछ में कबूला है कि वह नकली नोट चलाने के लिए जुए के अड्डे पर जाता था। आदिल और शाकिर से हुई पूछताछ में नकली नोट की चैन बरामद हुई है। जिसकी तफ्तीश के लिए आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ आरोपियों के कब्जे से अब तक साढ़े तीन लाख रुपए के नकली नोट बरामद कर चुकी है। एसटीएफ आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के भेल में स्थित सरकारी मकान का एक खंडहर जिसकी रखवाली करती है पुलिस

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोपेड से गिरकर नहीं टक्कर से हुई थी मौत

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!