Rewa Crime: महंगी पड़ी पत्नी से दुश्मनी, जालसाजी में फंसा पति

Share

सतपुड़ा भवन में अफसरों को दी थी फर्जीवाड़े की जानकारी फिर भी मिल गई थी क्लीनचिट

Rewa Crime
सांकेतिक चित्र

रीवा। (Rewa Crime News) औरत ही घर बनाती और वही बिगाड़ देती है। यह पुरानी कहावत आज भी साबित होती है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के रीवा (Rewa Crime News) जिले का है। यहां एक महिला ने अपने पति को क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार करा दिया। पति जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) है जिसको क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शिकायत सतपुड़ा भवन में स्थित विभाग से भी की गई थी। लेकिन, अफसरों ने उसको क्लीन चिट दे दिया था। अब गिरफ्तारी के बाद सतपुड़ा भवन के वे अफसर जिन्होंने शिकायत की जांच की थी वे भी जांच के दायरे में आएंगे।

जानकारी के अनुसार शिकायत रीवा के सिटी कोतवाली थाने में शीला देवी (Sheela Devi) ने एफआईआर दर्ज कराई थी। शीला देवी से शादी के बाद उसके पति अमित कुमार (Amit Kumar) से उसकी नहीं बनी। अमित कुमार जिला शिक्षा अधिकारी है। उनकी पत्नी से नहीं बनी तो दोनों का तलाक हो गया। शीला ने अपना जीवन बर्बाद करने पर अमित को सबक सिखाने का ठान लिया। शीला ने अमित की डिग्री से लेकर तमाम जानकारियां जुटाई थी। जिसमें उसे पता चला कि अमित ने फर्जी डिग्री (Fake Degree) लगाकर नौकरी पाई है। जिसके संबंध में शीला ने पहले सतपुड़ा भवन में शिकायत की। लेकिन, अमित ने अफसरों से मिलीभगत करके पूरे मामले को दबा लिया। इतना ही नहीं विभाग ने उसको क्लीन चिट भी दे दी। यह पता शीला को चला तो वह थाने पहुंच गई। उसने सबूत देते हुए अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अमित कुमार को रीवा से सीधी (Sidhi) जाते वक्त हिरासत में लिया गया। इससे पहले वह घर और कार्यालय से गायब चल रहा था। जिस कारण पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मुस्लिम महिला ने दर्ज कराया प्रताड़ना का मुकदमा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!