Bhopal News: मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर की लाश तालाब में मिली 

Share

Bhopal News: थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, आत्महत्या की कोई वजह नहीं आई सामने, शव पीएम केे लिए भेजा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मंत्रालय से रिटायर्ड एक अधिकारी का तालाब में शव मिला है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। उनकी लाश जब मिली उससे पहले परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट उसी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

परिजनों के बयान पर टिकी जांच

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार वासुदेव मंगरानी (Vasudev Mangrani) पिता बरलेदास मंगरानी उम्र 70 साल का तालाब में शव मिला है। वह कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित लालघाटी (Lalghati) में रहते थे। वह वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) से रिटायर्ड हुए थे। पुलिस ने बताया कि वासुदेव मंगरानी 15 अगस्त की सुबह पांच बजे घर से निकले थे। उसके बाद घर नहीं पहुंचे थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस को सूचना आई कि कोहेफिजा स्थित खानूगांव के पास बड़े तालाब में 15 अगस्त की दोपहर दो बजे तालाब में शव मिला। मृतक के परिजनों को बुलाया तो उनकी पहचान हो गई। मामले की जांच एसआई संजीव धाकड़ (SI Sanjeev Dhakad) कर रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 56/24 में कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी शोकाकुल है। इसलिए आत्महत्या की कोई ठोस वजह नहीं आई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Co-Operative Bank Scam: शैल कंपनियों को ब्याज का लालच मिलने का झांसा देकर बांट दिए 111 करोड़ रुपए
Don`t copy text!