वीडियो में देखिए मध्यप्रदेश में वर्दी की ऐसी दुर्गति

Share

हवलदार को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मामले का पता चलने पर एसपी ने किया निलंबित

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पुलिस वर्दी की बड़ी बुरी दुर्गति है। खाकी का खौफ नहीं है। आलम यह है कि बीच सड़क पर भी लोग वर्दी पर हाथ डालने से गुरेज नहीं करते। मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है। वर्दी की फजीहत करते हुए बकायदा वीडियो भी बनाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। आरोप है कि वीडियो में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा हवलदार था। वह पुलिस लाइन में तैनात था।

देखिए छूटकर भागे हवलदार को कैसे दबोचा

जानकारी के अनुसार हवलदार राम अवतार है। वह गोला का मंदिर चौराहे पर वाहनों से उगाही कर रहा था। इसी उगाही के दौरान कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया। उसे हाथ पकड़कर पीटा गया। उसे काफी गालियां दी गई। लोगों को शक था कि वह फर्जी पुलिसकर्मी है और इसकी आड़ में उगाही कर रहा है। दरअसल, उसने वर्दी के भीतर सादे कपड़े पहन रखे थे। लोगों ने डायल-100 को भी फोन किया। करीब एक घंटे तक हाथापाई बीच चौराहे पर होती रही। आते-जाते लोग उसे पीटते हुए आते-जाते देखते रहे। यह पूरा मामला ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन को मालूम हुआ तो उन्होंने उसे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। लेकिन, वर्दी पर हाथ डालने वाले और हवलदार को दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। जब पुलिस नहीं आई तो लोगों ने हवलदार को कार में जबरिया डालकर थाने पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें:   MP Police : 5 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा और 17 को सराहनीय सेवा पदक
Don`t copy text!