भोपाल ने सबसे ज्यादा बरामद की रकम

Share

दूसरे स्थान पर रहा जबलपुर जीआरपी

भोपाल। डीजीपी वीके सिंह के साथ हुई बैठक के बाद जीआरपी अमला सक्रिय हो गया। यह बैठक चुनाव आयोग के​ निर्देश के पालन के संबंध में की गई थी। बैठक का नतीजा यह रहा कि सर्वाधिक भोपाल ने रकम जब्त की तो दूसरे स्थान पर जबलपुर जीआरपी रहा।

यह जानकारी देते हुए एडीजी रेल अरूणा मोहन राव ने बताया कि चुनाव को देखते हुए रेलों में अतिरिक्त गार्ड तैनात किए गए है। लगभग 200 रेल में यह चल रहे हैं। यह गार्ड अवैध नकदी और अन्य सामान के परिवहन पर निगरानी रख रही है। उक्त परिप्रेक्ष्य में 58 एसएसटी टीम का गठन किया गया है। अब तक हुई चैकिंग के दौरान जीआरपी को चार करोड़ 44 लाख, 26 हजार से अधिक रकम जब्त की जा चुकी है। इसमें सर्वाधिक रकम भोपाल जीआरपी ने जब्त की है। भोपाल जीआरपी ने सात व्यक्तियों से करीब तीन करोड़, 10 लाख रूपए से ज्यादा की रकम जब्त की है। इसी तरह जबलपुर जीआरपी ने 10 लोगों से लगभग 71 लाख रूपए जब्त किए हैं। जबलपुर जीआरपी ने लगभग चार किलो चांदी भी जब्त की है। इसके अलावा इंदौर जीआरपी ने 26 लोगों से लगभग 63 लाख रूपए जब्त किए हैं।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में जबलपुर अव्वल


एडीजी ने बताया कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। इसमें जबलपुर जीआरपी पहले स्थान पर रहा। जबलपुर जीआरपी ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में 230 लोगों पर कार्रवाई की है। इसी तरह भोपाल जीआरपी दूसरे स्थान पर रहा। इसके तहत धारा 110, 151, 107 और 116 के तहत 168 व्यक्तियों पर कार्रवाई की है। वहीं तीन बदमाशों को जिलाबदर किया गया। आबकारी, आम्र्स और एनडीपीएस के 151 मामले दर्ज किए गए। एडीजी ने बताया कि छानबीन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों और उसके आस—पास गश्त बड़ा दी गई है। इसके लिए जिला पुलिस बल से भी सहयोग लिया जा रहा है। यह कार्रवाई 15 फरवरी से शुरू हुई थी। इससे पहले पुलिस मुख्यालय में जीआरपी मुख्यालय और यूनिट के अफसरों के साथ चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: पहले दो कार ली फिर रातोंरात मकान खाली करके भागा 
Don`t copy text!