वायुसेना ने खारिज किया ‘अमेरिकी’ दावा, पाक की खुली पोल

Share
लड़ाकू विमान f-16 फाइल फोटो

27 फरवरी को पाक ने खो दिया था लड़ाकू विमान एफ-16
भारतीय सीमा में घुसे पाक के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया गया था। एक बार फिर भारतीय वायुसेना ने दावा किया कि मिग-21 के जरिए पाक के एफ-16 को मार गिराया गया था। दरअसल इस बहस को हवा एक अमेरिकी मैगजीन के दावे से मिली थी। अमेरिकी मैगजीन में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 27 फरवरी को पाकिस्तान ने F-16 भारत के खिलाफ नहीं उतारा था जिसे वायुसेना ने मार गिराया था। अमेरिकी मैगजीन के अनुसार पाकिस्तान में सभी F-16 विमान सुरक्षित हैं। मैगजीन के दावे की पोल वायुसेना ने एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए की। दरअसल एफ-16 विमान पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदे है। लिहाजा मैगजीन ने अमेरिका के दो सैन्य अधिकारियों के बयान के हवाले से ये रिपोर्ट छापने का दावा किया था।

एयर वाइस मार्शल का बयान

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाकिस्तान के महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी-आईएसपीआर) के कुछ आधिकारिक बयान भी भारतीय वायुसेना के रुख की पुष्टि करते हैं, 27 फरवरी को अपने शुरुआती बयान में, डीजी-आईएसपीआर ने स्पष्ट रूप से कहा, 3 पायलट, एक हिरासत में और क्षेत्र में दो। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि ये अधिक विश्वसनीय सबूत हैं जो स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत हैं कि पाकिस्तान ने एफ -16 को खो दिया है। लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताओं के कारण हम सार्वजनिक डोमेन में साझा की जा रही सूचना को प्रतिबंधित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Blind Murder In Bhopal : पुलिस की कहानी अच्छी लगती हैं, लेकिन सच्ची नहीं लगती

कपूर ने ये भी बताया

डीजी-आईएसपीआर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उनके पास 2 पायलट थे, 1 हिरासत में और दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पाक पीएम के बयान के आधार पर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था, यह सब साबित होता है कि इस दिन कुल 2 विमान नीचे गए थे।

पेंटागन ने ही खोल दी थी पोल

भारतीय वायुसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अमिरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने ही मैगजीन के दावे की पोल खोल दी थी। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि उसने पाक को दिए गए एफ-16 विमानों का ऑडिट नहीं कराया है।

Don`t copy text!