पढ़िये The Crime Info की खबरें और जीतिये हर सप्ताह 1 लाख रुपए तक के ईनाम

Share
द क्राइम इन्फो: तह तक… तहकीकात

जल्द शुरू हो रहा है The Crime Info खबर पढ़ो—ईनाम जीतो कॉन्टेस्ट

खबरों की दुनिया में पहली बार। The Crime Info अपने पाठकों को दे रहा है एक अनूठा अवसर। खबर पढ़ने के साथ—साथ कमाएं हजारों रुपए हर सप्ताह। क्योंकि हम जानते हैं अपने पाठकों के समय की कीमत।

दोस्तो,
आप खबरें तो विभिन्न वेबसाइट पर पढ़ते हैं, लेकिन The Crime Info आपके लिए एक खास अवसर लेकर आ रहा है। अब आप खबरें पढ़ने के साथ—साथ अपने ई वॉलेट में कुछ राशि भी जमा कर सकते हैं। आप जो समय The Crime Info वेबसाइट पर देते हैं, यह उसकी कीमत तो नहीं है, लेकिन यह हमारी ओर से सही खबरें पढ़ने और खबरों की दुनिया में आपके सार्थक हस्तक्षेप को बढ़ावा देने का एक प्रयास भर है।

क्या करना है आपको
आपको बस पांच आसान सवालों के जवाब देना है, और उनके जवाब The Crime Info के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/thecrimeinfo/) के इनबॉक्स में जाकर क्रम के अनुसार लिख देना है। सभी पांच सवालों के सही जवाब देने वाले पाठकों में से पहले 65 पाठकों को मिलेंगे 500 रुपए से 7000 रुपए तक के ईनाम

सबसे दिलचस्प बात इन सवालों के जवाब आपको The Crime Info की वेबसाइट पर पिछले सप्ताह यानी रविवार से शनिवार के बीच पोस्ट की गई खबरों में मिल जाएंगे।

हर सप्ताह शनिवार को शाम 7 बजे  The Crime Info वेबसाइट पर इन सवालों को जारी किया जाएगा और इसकी सूचना फेसबुक पर भी दी जाएगी। रविवार शाम 8 बजे के पहले आपको इन सवालों के सही जवाब द क्राइम इन्फो के फेसबुक पेज के इन्बॉक्स में क्रम के अनुसार देना है।

The Crime Info खबर पढ़ो—ईनाम जीतो कॉन्टेस्ट के बारे में अगली जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

तब तक पढ़ते रहें खबरों की दुनिया का एक अनूठा प्रयोग The Crime Info

टीम क्राइम इन्फो

——————————————–
नियम व शर्तें
——————————————–
1. पहला पुरस्कार: पहले पांच पाठकों में से हर एक को 7—7 हजार रुपए दिए जाएंगे।
2. दूसरा पुरस्कार: दूसरे 10 पाठकों में से हर एक को 3—3 हजार रुपए दिए जाएंगे।
3. तीसरा पुरस्कार: तीसरे 20 पाठकों में से हर एक 1—1 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
4. सांत्वना पुरस्कार: इन 35 विजेताओं के अलावा सही जवाब देने वाले अगले 20 पाठकों में से हर एक को 500—500 रुपए दिए जाएंगे।
5. उत्साही पाठक: सही जवाब देने वाले अगले 50 पाठकों में से प्रत्येक को उत्साहवर्धन के लिए 100—100 रुपए की राशि दी जाएगी।
6. जवाब देने से पहले द क्राइम इन्फो के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/thecrimeinfo/) को लाइक करना आवश्यक है।
7. जवाब में भाषा की शुद्धता का ध्यान रखना आवश्यक है। विजेताओं का आकलन तकनीकी फोरम के जरिये किया जाएगा, इसलिए जवाब में स्पैलिंग गलत होने पर जवाब गलत मान लिया जाएगा।
8. द क्राइम इन्फो टीम का कोई सदस्य अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य इस पुरस्कार का हकदार नहीं होगा।
9. फेसबुक पेज के इनबॉक्स के अलावा कहीं और या किसी अन्य तरह से दिए गए जवाब को मान्य नहीं माना जाएगा।
10. सभी भुगतान डिजिटल एप भीम के माध्यम से किए जाएंगे।
11. विजेता को अपनी पहचान की पुष्टि डिजिटल माध्यम के जरिये करनी होगी।
12. पुरस्कार विजेता के संबंध में क्राइम इन्फो ज्यूरी का फैसला अंतिम एवं सर्वमान्य होगा एवं ज्यूरी के निर्णय को किसी भी परिस्थिति में चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
——————————————

Don`t copy text!