सीएम कमलनाथ के करीबियों पर आयकर का छापा, कांग्रेस बोली— ये बदले की कार्रवाई

Share

चुनाव में भारी चंदे की व्यवस्था करने का आरोप, पुलिस महकमे में TI रहे हैं कक्कड़

इंदौर। चुनावी उठापटक के माहौल के बीच दिल्ली और भोपाल के आयकर अधिकारियों ने इंदौर और भोपाल में कई रसूखदारों के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। इसकी शुरुआत इंदौर से हुई, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर आयकर विभाग ने रविवार अलस्सुबह छापा मारा है। दोपहर तक यह कार्रवाई जारी है। प्रवीण कक्कड़ के अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक अश्विनी शर्मा के ठिकानों को भी आयकर टीम ने निशाना बनाया है। भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा में रहने वाले कक्कड़ के भांजे के फ्लैट पर भी छापेमारी की गई है। अश्विनी शर्मा भी प्रवीण कक्कड़ से जुड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कक्कड़ के ठिकानों से आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के साथ पैसे के लेनदेन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। 

कक्कड़ के इंदौर के स्कीम 54 स्थित घर पर दिल्ली और भोपाल से आए इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस कार्यवाही को 50 से भी अधिक अधिकारियों की टीम अंजाम दे रही है। प्रवीण कक्कड़ के श्यामला हिल स्थित निवास पर भी कार्रवाई चल रही है। इंदौर में कक्कड़ के बीसीएम हाइट्स स्थित आफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन पर भी मारा गया छापा । अब तक कुल 4 ठिकानों पर कार्यवाही सामने आई है। हालांकि बताया जाता है कि इसका दायरा बढ़ सकता है।

 

राजेंद्र मिगलानी

जानकारी के मुताबिक, आयकर अधिकारी छापा डालने के लिए टूरिस्ट बनकर पहुंचे थे। इसके लिए अधिकारियों ने ट्रैवल एजेंसी की गाड़ी को हायर किया और रात 12:00 बजे गाड़ी हायर करने के बाद 3 घंटे तक छापे की योजना पर कार्य किया। इसके बाद रात 3 बजे प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर एक साथ दी दबिश। छापे की कार्रवाई में 12 से 15 अधिकारी भोपाल के हैं। इसके अलावा दिल्ली से भी कुछ अधिकारी आए हैं।

कौन हैं कक्कड़


इंदौर के एक अपराधी का झाबुआ जिले में इनकाउंटर करने के बाद चर्चा में आए प्रवीण कक्कड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के OSD भी रहे हैं। बताया जाता है कि पिता, पुत्र और परिवार के अन्य सदस्यों का जमीनों, रहवासी इमारतों और मैरिज गार्डन में काफी निवेश है। कक्कड झाबुआ और इंदौर में भी टीआई रहे हैं। कक्कड़ परिवार के पास इंदौर के कनाडिया इलाके और एबी रोड़ पर करोड़ों की ज़मीनें और इमारतें हैं। फिलहाल जिस बंगले में छापामारी चल रही है, वह भी आलीशान है। सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कक्कड़ ने कांग्रेस के लिए भारी चंदे की व्यवस्था की थी।

सियासत हुई तेज

यह भी पढ़ें:   MP News : 10 वीं के छात्र ने की आत्महत्या, फीस के लिए दवाब बना रहा था स्कूल प्रबंधन

मामले पर तुरंत ​ट्वीट करते हुए भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों की काली कमाई बरामद हुई है। इससे एक बात तो साफ हो गई कि जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है।

वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने इसे तानाशाही पूर्ण कार्यवाही बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चरित्र तानाशाही है। मोदी का चरित्र बताता है कि उनका प्रजातंत्र में यकीन नहीं है। वह विरोधियों को कुचलने का काम करते हैं। कक्कड़ और मिर​गलानी के उपर चुनाव के पहले की गई बदले की कार्यवाही है। विरोधियों को दबोचने और भयभीत करने की कोशिश है। जो लोग मोदी को हराने की नीति बना रहे थे, उन्हें परेशान करने की कोशिश है। चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा और कांग्रेस पार्टी ऐसी किसी कार्यवाही से घबराएगी नहीं।

 

आयकर की कार्रवाई से जुड़े हुए वीडियो




 

Don`t copy text!