भाजपा नेता ने कहा ‘मोदी-योगी की मुर्दाबाद करने वालों को जिंदा दफन कर देंगे’

Share

विवादित बयान के बाद नेता से भाजपा ने किया किनारा

भाजपा नेता रघुराज सिंह

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में एक भाजपा नेता भाषण देते हुए हद से गुजर गए। मोदी-योगी के विरोधियों और विपक्ष पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता रघुराज सिंह आपा खो बैठे। रघुराज सिंह (BJP Leader Raghuraj Singh) ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को जिन्दा दफन कर दूंगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह (Raghuraj Singh) ने रविवार को कहा था, ‘ये मुट्ठी भर लोग, केवल एक परसेंट लोग, हमारा पैसा देश का पैसा, टैक्स का पैसा खाकर बेईमान, तुम मुर्दाबाद करोगे योगी और मोदी को ! हम तुम को जिंदा दफन कर देंगे। मोदी-योगी देश और प्रदेश को चलाएंगे और ऐसे ही चलाएंगे, जैसे चला रहे हैं।’’

नागरिकता संशोधन कानून प्रचार प्रसार के लिए नुमाइश मैदान में सभा हुई थी जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की थी। मौर्य से पहले रघुराज सिंह ने मंच संभाला था। सिंह ने कहा, ‘तुम दाऊद इब्राहीम का पैसा लेकर हमारे अधिकारियों को घेरोगे, हम घेरने नहीं देंगे। पटक पटक के मारेंगे।’ अलीगढ निवासी सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में उक्त बातें कहीं ।

भाजपा ने सिंह के विवादास्पद बयान से दूरी बना ली। भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि सिंह ना तो मंत्री हैं और ना ही विधायक। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि सिंह श्रम विभाग की एक इकाई में सलाहकार हैं।

यह भी पढ़ें:   Controversial Comment : गोपाल भार्गव को चुनाव आयोग की नसीहत, भविष्य में बोलते समय ध्यान रखें
Don`t copy text!