Terrorist Threat : आतंकी संगठन JEM ने बनाई अंडरवाटर विंग, अलर्ट पर नेवी

Share

नेवी चीफ एडमिरल करमवीर सिंह ने की पुष्टि, इंटेलीजेंस से मिला इनपुट

नेवी चीफ एडमिरल करमवीर सिंह

नई दिल्ली। पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) अब भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है। आतंकी संगठन जल मार्ग के सहारे भारत पर हमला करने की फिराक में है। इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (JEM) ने अंडरवाटर विंग (Underwater Wing) तैयार की है। आतंकियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके बाद वो समुद्री रास्ते से भारत में घुसकर आतंक फैलाने की फिराक में है।

सोमवार को नेवी चीफ एडमिरल करमवीर सिंह (Navy Chief Admiral Karambir Singh) ने मीडिया को बताया कि उन्हें इंटेलिजेंस की रिपोर्ट (Terrorist Threat) मिली है। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने अंडरवाटर विंग बनाई है। लेकिन हर स्थिति से निपटने के लिए जलसेना तैयार है। सिंह ने कहा कि जलसेना अलर्ट (Terrorist Threat) है।

बता दें कि 26-11-2008 को हुए मुंबई हमले में आतंकी समुद्री रास्ते से ही घुसे थे। लश्कर ए तैयबा के आतंकी एक छोटी वोट के सहारे मुंबई में दाखिल हुए थे और आतंकी हमला किया था। इस हमले में 179 लोग मारे गए थे। हेमंत करकरे जैसे पुलिस अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

हाल ही में एक आतंकी के गुजरात के रास्ते मध्यप्रदेश में घुसने की सूचना भी इंटेलीजेंस से मिली थी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 35 ए और धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस कारण वो पूंछ और नौशेरा सेक्टर के अलावा भारत के राज्यों के कई अन्य इलाकों से घुसपैठ कराने की फिराक में है। इसी बीच आईबी (Intelligence Bureau) को सूचना (IB Alert) मिली है कि अफगानिस्तान प्रांत के एक आतंकी को गुजरात के रास्ते मध्यप्रदेश में दाखिल करा दिया गया है। इस बात की सूचना आईबी (IB Alert) ने मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय से भी साझा की थी। जिसके बाद गुजरात और मध्यप्रदेश की बॉर्डर पिटोल नाके पर सघन चैकिंग अभियान जारी कर दिया गया था। जांच एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकी का स्कैच भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें:   कश्मीर में 3 भाजपा नेताओं की हत्या
Don`t copy text!