Robbery : जानिए कहां 25 किलो सोना लूट ले गए बाइक सवार बदमाश

Share

घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम

सांकेतिक फोटो

कोच्चि। चैन स्नेचिंग की तमाम घटनाएं आपने सुनी होगी। लेकिन आपने कभी सुना है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाश 25 किलो सोना लूटकर ले गए। जी हां, बदमाशों ने इतनी बड़ी लूट (Robbery) को अंजाम दिया हैं। केरल के कोच्चि (Kochi) में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बड़ी लूट (Robbery) को अंजाम दिया। वो 6 करोड़ रुपए का सोना लूटकर भाग निकले।

पुलिस के मुताबिक हथियारबंद बदमाशों ने अलुवा के पास एदायर में एक कार से सोना लूट (Robbery) लिया। बदमाशों ने कार रोकी और खिड़की तोड़कर सोना लूट लिया। बदमाशों ने पहले कार में बैठे लोगों पर हमला किया। इस हमले में कार सवार 4 लोगों में से दो घायल हुए है।

अब सवाल ये उठता है कि इनती बड़ी मात्रा में सोना कहा ले जाया जा रहा था। जबकि पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक यह सोना एक निजी सोना रिफाइनिंग फर्म में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह लूटपाट (Robbery) बीनानीपुरम पुलिस थाना इलाके के तहत एदायर में सोना रिफाइनिंग फर्म के पास गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई।

यह भी पढ़ें:   Serial Killer Arrest: तंत्र—मंत्र से ऐसे ली 10 लोगों की जान, प्रसाद में छिपा था राज
Don`t copy text!