Suicide : फेसबुक पर लिखा- समलैंगिक हूं…यह मेरी नहीं भगवान की गलती और समुद्र में लगा दी छलांग

Share

फेसबुक पर यह भी लिखा- समलैंगिकों का सम्मान करने वाले देशों पर गर्व है

मृतक अविंशु पटेल

चैन्नई। चैन्नई से आत्महत्या (Suicide) का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने समलैंगिक (Gay)  होने की वजह से आत्मघाती कदम उठा लिया। समाज के तानों से वो इतना तंग आ गया कि उसने जान देने की ठान ली। सुसाइड करने से पहले 19 साल के अविंशु पटेल ने एक फेसबुक (Facebook) पोस्ट लिखी और समुद्र में छलांग लगा दी। 3 जुलाई को उसकी लाश बरामद की गई थी। पुलिस ने अब मामले का खुलासा किया है। अविंशु मुंबई का रहने वाला था।

मंगलवार को पुलिस बताया कि मुंबई के एक 19 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली है क्योंकि वह समलैंगिक (Gay) होने के लिए कथित भेदभाव से परेशान था। फेसबुक (Facebook) पर हिंदी और अंग्रेजी में लिखी दो पोस्टों पर अविंशु पटेल (Avinshu Patel) ने अपने जीवन को समाप्त करने के निर्णय के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

उसने लिखा कि, “मैं एक लड़का हूं, जो हर कोई जानता है। लेकिन, जिस तरह से मैं चलता हूं, सोचता हूं, महसूस करता हूं और बात करता हूं वह एक लड़की की तरह है। यह ऐसी चीज है जो भारत के लोगों को पसंद नहीं है।”

अविंशु की फेसबुक पोस्ट

अंग्रेजी पोस्ट में, उसने लिखा कि “मुझे समलैंगिक लोगों और ट्रांसजेंडरों को दिए जाने वाले सम्मान के लिए अन्य देशों पर गर्व है। मुझे अपने समर्थक भारतीय लोगों पर भी गर्व है।”

पुलिस के मुताबिक अविंशु पटेल एक स्पा सेंटर पर काम करता था। उसने फेसबुक पर ये भी लिखा था कि- “… यह मेरी गलती नहीं है कि मैं समलैंगिक हूं .. यह भगवान की गलती है … मुझे अपने जीवन से नफरत है।”

यह भी पढ़ें:   फेसबुक से की थाईलैंड की महिला से दोस्ती, होटल में किया गैंगरेप

पुलिस ने कहा कि 3 जुलाई को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि समुद्र  में एक शव तैर रहा है। जिसके बाद उसे बरामद किया गया था। लंबी जांच के बाद अविंशु की आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सका है। फिलहाल पुलिस अविंशु से मिलने वालों से पूछताछ कर रहीं है।

 

Don`t copy text!