Nitesh Narayan Rane : महाराष्ट्र के कीचड़ फेंक विधायक को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Share

स्थानीय कोर्ट ने पहले पुलिस कस्टडी में भेजा था

समर्थकों के साथ कांग्रेस विधायक नितेश राणे

मुंबई। मध्यप्रदेश में बल्लामार विधायक के बाद अब महाराष्ट्र में कीचड़ फेंक विधायक सामने आए है। खास बात ये हैं कि कीचड़ फेंकने वाले विधायक भी बड़े नेता के पुत्र है और उन्हें भी अब कुछ रातें जेल में ही बितानी पड़ेगी। हम बात कर हैं नितेश नारायण राणे की। नितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे (Nitesh Narayan Rane) के बेटे है और कांग्रेस विधायक भी है। नितेश ने 4 जुलाई गुरुवार को एक इंजीनियर पर कीचड़ उड़ेल दिया था। इस मामले में उन्हें एक स्थानीय अदालत ने 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। अब कांकावाली कोर्ट ने नितेश को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

घटना गुरुवार की है जब नितेश राणे अपने समर्थकों के साथ मुंबई-गोवा हाईवे का निरीक्षण करने निकले थे। रास्ते में उन्हें कुछ गड्ढ़े मिले, जिससे वो इतने नाराज हो गए कि पूरा गुस्सा इंजीनियर पर उतार दिया।

कांकावाली में मुंबई-गोवा हाईवे के पास एक पुल पर कांग्रेस विधायक नितेश नारायण राणे (Nitesh Narayan Rane) और उनके समर्थकों ने इंजीनियर प्रकाश शेडकर पर कीचड़ फेंका। उसके बाद उन्होंने इंजीनियर को नदी के ऊपर पुल पर बांध दिया। वीडियो में आप इंजीनियर पर की गई ज्यादती को देख सकते हैं।

इस मामले में कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Nitesh Narayan Rane)  ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। राणे और उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सिंधुदुर्ग के एसपी दीक्षित गेदाम ने बताया, ‘नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों को कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें:   Real Estate कारोबारी की गोली मारकर हत्या

हालांकि अपने बेटे नितेश राणे (Nitesh Narayan Rane)  और उनके समर्थकों द्वारा सरकारी अधिकारी पर हमला करने के मामले पर राज्‍यसभा सांसद नारायण राणे ने कहा, ‘यह गलत है. हाईवे के मामले पर प्रदर्शन ठीक है लेकिन उसके समर्थकों द्वारा हिंसा गलत है. मैं इसका समर्थन नहीं करता.’

 

Don`t copy text!